डीएम-कमिश्नर ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर का लिया जायजा, लिया यह फैसला

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को अभी सील ही रखने का फैसला लिया है। नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह इस बात को स्पष्ट किया है कि दिल्ली-नोएडा सीमा अभी खोली नहीं जाएगी।

डीएम सुहास एल वाई के साथ उन्होंने जिले के कंटेनमेंट जोन एवं नोएडा-दिल्ली बाॅर्डर का भी जायजा लिया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।

कमिश्नर आलोक सिंह ने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले नागरिकों को बताया कि उनकी जरूरत का सामान घरों तक पहुंचाया जाएगा और वे इस सुविधा का इस्तेमाल करें

जिले के डीएम सुहास एल वाई ने बताया बुधवार को 9 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और जिले में अब एक्टिव पेशेंट 108 बचे हैं। डीएम ने कंटेनमेंट जोन को लेकर भी लोगों की दुविधा दूर की।

उन्होंने बताया कि 1 केस पर 250 मीटर या मोहल्ला और 1 से ज़्यादा केस पर 500 मीटर और 250 बफर जोन के तौर पर सील किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.