गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस & गवर्नेंस द्वारा प्रथम राष्ट्रीय वर्चुअल मूट कोर्ट, २०२० का आयोजन

Ten News Network

Galgotias Ad

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ,जस्टिस एंड गवर्नेंस प्रथम राष्ट्रीय वर्चुअल मूट कोर्ट कार्यक्रम का आयोजन 5-6 जून, 2020 को करने जा रहा है. यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय समस्या कोविड -19 के क़ानूनी पहलू पर आधारित है. कोरोना की बिभीषिका के इस दौर में छात्रों की शिक्षा प्रभावित न होने पाए एवं लॉक-डाउन का समुचित उपयोग लॉ फील्ड के छात्रों एवं शोद्यार्थियों के ज्ञान कौशल को रचनात्मक तरीके से विकसित करने हेतु स्कूल ऑफ़ लॉ ने मूट कोर्ट के आयोजन की घोषणा ७ जून को किया था. इस दो-दिवसीय मूट कोर्ट कार्यक्रम के कार्यान्यवन की अंतिम रूप-रेखा जारी करते हुए डीन, स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस & गवर्नेंस, प्रो. (डॉ.) एस. के. सिंह ने बताया की वर्चुअल प्लेटफार्म के द्वारा देश के 11 राज्यों के लगभग तीन दर्जन लॉ इंस्टिट्यूट के टीम्स सम्मिलित हो रहे है. मूट कोर्ट में सम्मिलित होने के लिए कुल 34 टीमों ने रजिस्टर कराया. प्रथम चरण में इनमें से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 8 टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी और दूसरे चरण में चार टीमें भाग लेंगी. अंतिम चरण में दो टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम्स राममनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, एन. एल.यू विशाखापट्नम, एन. एल.यू सोनीपत, जी. आई.एस. यू कोलकाता, सिमबायसीस पुणे, जी. एल.सी बॉम्बे, आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ मोहाली, एमिटी लॉ कॉलेज नॉएडा, गीता रतन इंटरनेशनल बिज़नेस स्कूल, सेंटर फॉर लीगल स्टडीज, एवं आई.पी.यूनिवर्सिटी इत्यादि जैसे इंस्टिट्यूट से हैं. इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन, इंटरनेशनल लॉ कमीशन ,लीगल एडवाइजर, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स एवं प्रो. कंवल डी. पी.सिंह, प्रोफेसर, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा करेंगे. समापन सत्र में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज डॉ. जस्टिस कौशल जयेन्द्र ठाकेर होंगे एवं विशिष्ट अतिथिओं में जस्टिस अनंत विजय सिंह, सदस्य, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) & पूर्व जज, झारखण्ड हाई कोर्ट, डॉ. प्रदीप चौधरी, पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी एवं प्रो. ए. पी. सिंह, डीन गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी होंगे. इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने बताया की विजेता टीम की घोषणा कार्यक्रम के अंतिम दिन ६ जून को किया जायेगा। मूट कोर्ट में प्रतिभागी टीम्स को तीन केटेगरी के पुरस्कार से एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इस मूट कोर्ट कार्यक्रम के चीफ पैट्रन, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा एवं पैट्रन, डीन, स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस & गवर्नेंस, प्रो. (डॉ.) एस. के. सिंह हैं। कार्यक्रम का आयोजन लॉ स्कूल के सहायक शिक्षकों डॉ. ममता शर्मा, डॉ. रमा शर्मा एवं डॉ. अक्षय सिंह द्वारा किया जा रहा हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.