अमर शहीद राजगुरू के 107वें जन्मदिवस पर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प

Galgotias Ad

20150824_111020

 

गाज़ि‍याबाद, 24 अगस्त। अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ादी दिलाने और भारत में एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए भगतसिंह और सुखदेव के साथ हँसते-हँसते फाँसी के फंदे पर झूल जाने वाले अमर शहीद राजगुरू का आज 107वाँ जन्मदिवस है। इस अवसर पर भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू जैसे क्रान्तिकारियों के विचारों से प्रेरित युवाओं के क्रान्तिकारी संगठन नौजवान भारत सभा ने गाज़ि‍याबाद के एमएमएच कॉलेज के पास एक पुस्तक व पोस्टर प्रदर्शनी तथा का आयोजन किया तथा कुछ क्रान्तिकारी गीतों की प्रस्तुति की। इस प्रदर्शनी में भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू जैसे क्रान्तिकारियों के जीवन और उनके विचारों से जुड़ी किताबों अलावा कुछ आकर्षक पोस्टर भी लगे थे जिनमें क्रान्तिकारियों के उद्धरण व कविताएँ लिखी थीं। नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शनी में आये छात्रें-युवाओं के साथ क्रान्तिकारियों के विचारों को जान-समझकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की ज़रूरत के बारे में बातचीत की।

Comments are closed.