गाज़ियाबाद, दिनांक 30-08-2015 को राजनगर एक्सटेन्शन स्थित अजनारा इंटिग्रीटी सोसाइटी में संस्कार फैडरेशन के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Galgotias Ad

IMG_20150830_122315_1440932419115

 

गाज़ियाबाद, दिनांक 30-08-2015 को राजनगर एक्सटेन्शन स्थित अजनारा इंटिग्रीटी में संस्कार फैडरेशन  और  डी पी एस राजनगर  के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें  सोसाइटी के बच्चों  ने  पौधारोपण किया और सोसाइटी के गणमान्य नागरिकों का भी योगदान रहा |जिस में डी पी एस राजनगर के छात्र-छात्राओ का विशेष योगदान रहा

कार्यक्रम में सोसाइटी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्धन के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का संकल्प लिया। सभी ने वृक्षारोपण के महत्व पर चर्चा की और कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। बच्चों ने पौधे को गोद लिया और कहा कि मैं हर सप्ताह इसकी देखभाल करूंगा। सोसाइटी के बच्चों ने सोसाइटी में ही नारे लगाते हुए  रूट मार्च निकाला ।

6 माह की बालिका वीरा ने अपने अभिवाको के साथ पौधारोपण में भाग लिया ।

डी पी एस राजनगर की अध्यापिका पूजा त्यागी  द्वारा कार्यक्रम का संचालन  किया गया |  उन्होंने सभी का अभिनन्दन किया और परिचय करवाया । गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया और बच्चों को पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चोंं को वृक्षों की महत्ता बताकर उन्हें पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे इसका महत्व जान सकें।

इस अवसर पर संस्कार फैडरेशन के अध्यक्ष नितिन त्यागी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु संस्कार फैडरेशन कृतसंकल्पित हैं। वृक्ष का जमीन पर कोई पर्याय नहीं है, वृक्ष जमीन पर सिर्फ सुंदरता बिखेरने के लिए ही नहीं खड़े हैं बल्कि वे हमारे जीवन का वह जरूरी हिस्सा है जिसके बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है | प्रस्तुत लेख वृक्षों द्वारा हमें दिए जाने वाली कुछ आवश्यक वस्तुओ के बारे में बताता है | अपने जीवन में एक वृक्ष लगाएँ और हमारे द्वारा वर्षों से बिना मूल्य चुकाए जो ऑक्सीजन प्रयोग में लायी जा रही है उसका क़र्ज़ उतारें |

अंत में फैडरेशन के मुख्य संरक्षक अतुल भटनागर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए  उपस्थित बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी बताई और समय-समय पर अपने घर व आसपास पौधों की देखभाल करने को प्रोत्साहित किया और कहा कि वृक्ष आदिकाल से ही मनुष्य के हितैषी रहे हैं। सभी प्रकार के पेड़ पौधे समाज के लिए उपयोगी हैं व मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। वृक्षारोपण कर हम वृक्षों की संख्या में वृद्धि कर सकते हैं

इस कार्यक्रम में अजय सिन्हा, हरिकेश राय, आर के साह, अनुराग त्यागी, तुषार प्रभाकर,  यदुवीर रोहिल्ला, अनिल चौधरी, संजय त्यागी,  राजेश शर्मा, संजय शर्मा, अनूप गुप्ता, आयुष पांडे, विनोद पुंडीर, राजीव शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, वाई सी कश्यप, सुनील श्री वास्तव,  एन सी पराशर, सुधा भटनागर, गुंजन त्यागी, संतोष कपूर, विकास त्यागी, नीरा,कश्यप,आनंद , प्रतीक , कृष , सिधि  आदि  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|

 

Comments are closed.