नोएडा के आर्मी पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन , 8 स्कूलों ने लिया भाग

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

नोएडा के सेक्टर-37 स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आज इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु किया गया है। इस टूर्नामेंट में नोएडा के आर्मी पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल के बीच शुरुआत में फुटबॉल मैच खेला गया | साथ ही आगे नोएडा के एक्सप्रेसवे में स्थित शिवनादर और स्टेप बाए स्टेप स्कूल के बीच में दूसरा फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया |

वही दूसरी तरफ विद्याज्ञान बुलंदशहर , आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच फुटबॉल मैच हुआ | साथ आखिरी में श्रीराम मिल्लीनियम के बीच एपीएस ब्लू के साथ इस पहले दिन का टूर्नामेंट खत्म हुआ | आपको बता दे की इस टूर्नामेंट का उद्घाटन नोएडा की आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति राणा के द्वारा किया गया |

वही आज के फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत में नोएडा के आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कैंब्रिज स्कूल को 1-0 से हरा दिया , वही नोएडा के शिवनादर स्कूल को स्टेप बाई स्टेप ने 0-9 से हरा दिया | आपको बता दे फुटबॉल टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा | वही दूसरी तरफ स्कूलों के बच्चों द्वारा तालियों की आवाज भी देखने को मिली | जिससे पता चलता है की आगे की जनरेशन पढ़ाई के साथ खेल की तरफ भी आकर्षक है |

साथ ही ये इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट मैच चार दिवसीय चलेगा , जिसमे दिल्ली एनसीआर के विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है | वही दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन क्लोजिंग सेरेमनी में विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा | वही इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम रहेंगी |

खासबात यह है की इस चार दिन ये टूर्नामेंट में एक टीम को 3 मैच खेलने को मिलेंगे । जिसमे सभी टीम को ये मैच जितने पड़ेंगे , अगर कोई भी टीम ये तीनो मैच में विजेता होती है तो वो सेमीफाइनल में पहुँच सकती है | जिसके बाद 12 अक्टूबर को फाइनल मैच होगा , जिसमे बिजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा |

वही इस इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति राणा ने कहा की आर्मी पब्लिक द्वारा हर साल ये छात्राओं के लिए टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है | साथ ही गर्ल्स को फ़ुटबॉल मैच में कैसे आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके , जिसको लेकर हर साल ये टूर्नामेंट किया जाता है | वही इस टूर्नामेंट के माध्यम से जितने भी स्कूल की छात्रा है वो सीख लेकर आगे चलकर जिला ,राष्ट्रीय , अंर्तराष्ट्रीय में अपना नाम समेत देश का नाम रोशन कऱ सके | साथ ही उनका कहना है की इस टूर्नामेंट में नोएडा के आर्मी पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल के बीच शुरुआत में फुटबॉल मैच खेला गया | साथ ही आगे नोएडा के एक्सप्रेसवे में स्थित शिवनादर और स्टेप बाए स्टेप स्कूल के बीच में दूसरा फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया | वही दूसरी तरफ विद्याज्ञान बुलंदशहर , आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच फुटबॉल मैच हुआ | साथ आखिरी में श्रीराम मिल्लीनियम के बीच एपीएस ब्लू के साथ इस पहले दिन का टूर्नामेंट खत्म हुआ | साथ ही ये इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट मैच चार दिवसीय चलेगा , जिसमे दिल्ली एनसीआर के विद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है | वही दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन क्लोजिंग सेरेमनी में विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा | वही इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम रहेंगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.