फ्री कोचिंग के लिए जीपीएल 3 के स्टार क्रिकेटरों की सूची प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट को सौंपी

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 

आज जीपीएल के चैयरमैन रविंदर भाटी ने ग्रामीण प्रीमियर लीग – 3 के स्टार क्रिकेटरों का चयन कर उनकी सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑथोर्टी के सीईओ श्री दीपक अग्रवाल जी और जी एम प्रोजेक्ट श्री राजीव त्यागी को सौंपी। इन स्टार क्रिकेटरों को प्राधिकरण की ओर से फ्री कोचिंग दिलवाई जाएगी।रविंदर भाटी ने बताया हाल में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट लीग टूर्नामेन्ट – 3 में 128 टीमो ने हिस्सा लिया था। उनमे से 10 प्रतिभा निकलकर सामने आयी है। उन्होंने प्राधिकरण से क्रिकेट प्रतिभाओं को फ़्री कोचिंग कराने निवेदन किया है ताकि वे राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन कर सके. जिन 10 खिलाडियों की सूची सौंपी गयी है वो इस प्रकार हैं —

01. सुमित (गोली) बिरौंडा आयु 19 साल 119 रन 4 विकेट( 51 बाल 108 रन )बिश्नुली में
02. सारथक नवादा आयु 8 साल
03. सोनू तुगलपुर आयु 17 साल 6 मैच 8 विकेट (आल राउंडर )
04. वेदप्रकाश (रोज़ा याकूबपुर ) आयु 14 साल लेफ्ट आर्म गेंदबाज 4 मैच 10 विकेट
05. विवेक कचैडा 40 बॉल 80 रन 6 मैच 136 रन 6 विकेट
06. सुमित नवादा
07. दिनेश खैरपुर बल्लेबाज 1 मैच 51 बॉल 94 रन
08. दीपक सिरसा बल्लेबाज 3 मैच 110 रन
09. गौरव शर्मा जलालपुर गेदबाज लेफ्ट आर्म 4 मैच 9 विकेट
10. गजे s/o हरबीर कैमराला आयु 17 साल गेंदबाज राइट आर्म

Leave A Reply

Your email address will not be published.