जीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में तुगलपुर,अच्छेजा,रोज़ा को मिली जीत

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 4

जीपीएल 3 गौतमबुद्धनगर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट के  चैयरमेन रविन्द्र भाटी ने बताया की   28 29 30 सितम्बर को होने बाले मैच ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक कॉम्प्लेक्स में होंगे।  टीम में गांव के ही खिलाडी खेल सकते है सभी खिलाड़ियों को अपनी आईडी लाना अनिवार्य है।यह टूनार्मेंट खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा  युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया  तेज गेंदबाज की खोज 4 बजे से विजय सिंह पथिक   स्टेडियम में की जाएगी जीपीएल टूर्नामेंट में टॉप 16 में इन टीमो ने किया प्रवेश पाली शाहबेरी सादोपुर एखेड़ी एबिरौंडा रोज़ा याकूबपुर 1ैज्ए खैरपुर एजलालपुर 1ैज् एकचैडा सूरजपुर तुगलपुर सिरसा  नवादा सुनपुरा 1ैज् रोज़ा ए; तिलपता और दुजानाद्ध में कोई एक टॉप 16 में जाएगी  आयोजन कमेटी ने 4 रोमांचक  मुकाबले हुए  जिसमे पहला मुकाबला  लड़पुरा और तुगलपुर के बीच खेला गया लड़पुरा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया निर्धारित 15 ओवर्स में 111 रन बनाये में लड़पुरा की और से सचिन  39 धर्मिंद्र 30 रन बनाये तुगलपुर के गेंदबाज आशिफ 3 ओवर 12 रन 1 विकेट पवन और सचिन को २ .२ सफलताए मिली जबाब में तुगलपुर ने 14 ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की तुगलपुर के पवन चेची ने नॉट आउट 39 रन 34 बॉल वही मोनू 28 बॉल ३३ रन लड़पुरा की और से गेंदबाजी प्रिंसचंदीला 3 ओवर 14 रन 4 विकेट सुमित सौरभ कपिल को एक .एक सफलता मिली मैन ऑफ़ दा मैच पवन चेची वही दूसरा मैच सूरजपुर और अच्छेजा के बीच खेला गया सूरजपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया 15 ओवर्स में 103 रन बनाये प्रदीप 28 गौरव 29 नितिन 23  अच्छेजा के शिव कुमार 3 ओवर 14 रन 2 विकेट दयाराम 3 ओवर 21 रन 2 विकेट जबाब में अच्छेजा 100  रन ही बना सकी और 3 रन से हार का सामना करना पड़ा अच्छेजा की और से राहुल 18 अनिरुद्ध 16 सूरजपुर के गेंदबाज सुमित 3 ओवर 19 रन 2 विकेट राहुल गौरव कृष्ण को एक.एक सफलता मिली मैन ऑफ़ दा मैच गौरव वही तीसरा मुकाबला  रोज़ा  और जलालपुर  के बीच खेला गया जलालपुर  ने टॉस जीत पहले फील्डिंग  करने का फैसला किया रोज़ा ने 15 ओवर्स में 110 रन बनाये रोज़ा के वेदप्रकाश ने नॉट आउट 37 रन बनाये संतोष  22  जलालपुर  के गेंदबाज यशपाल २ विकेट तरुण 1 विकेट जबाब में जलालपुर  102 रन  बना सकी 8 रनों से हार  का सामना करना पड़ा जलालपुर के यशपाल 38 तरुण 10रोज़ा  सचीन3 ओवर 15 रन 3 विकेट वेदप्रकाश 3 ओवर 16 रन २ विकेट मैन ऑफ़ दा  मैच  वेद प्रकाश वही  चौथा मैच गिरधपुर और सुनपुरा के बीच खेला  गया सुनपुरा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 122 रन बांये सुनपुरा की और से चमन 37 बॉल 64 रन बचन ने 22 रन बनाये गिरधरपुर के धर्मेन्द्र 3 ओवर 28 रन २ विकेट अनिल अनुज सचिन 1.1 सफलता मिली जबाब में गिरधरपुर 106 रन ही बना सकी 16  रनों  से हर का सामना करना पड़ा  गिरधरपुर के अतुल ने 48 सचिन 17 रन बनाये सुनपुरा के गेंदबाज सचिन सुमित को एक .एक सफलता मिली बिल्लू २ विकेट मैं ऑफ़ दा  मैच चमन इस अवसर पर  प्रदीप भाटी जिला  अध्यक्ष नरेन्द्र नागर  सादुल्लापुर अजय सूरजपुर तेजबीर वेदपुरा मनीष अनीश  नवीन  सतीश  गुरु जी  सम्मानित साथी मौजूद रहे
Leave A Reply

Your email address will not be published.