जीपीएल 3 गौतमबुद्धनगर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट में खेलते खिलाड़ी

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 132ग्रेनो वेस्ट में चल रहे जीपीएल 3 गौतमबुद्धनगर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट में मुख्य अतिथि माननीय श्री सुरेन्द्र सिंह कटारिया ; फोनेक्सग्रुप द्ध विशिष्ठ अतिथि श्री धर्मवीर रोसा श्री जमील साहब  ;सर्वोत्तमग्रुप द्ध करतार भाटी सम्मानित साथी मौजूद रहे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया पहला मैच डेरी मच्छा और बिसरख के बीच खेला गया जिसमे डेरी मच्छा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में आठ विकिट खोकर 96 रन बनाये डेरी मच्छा की और से सर्वाधिक रन इंदरजीत ने  22 बॉल   27   रन वही पवन 18 बॉल   19 रन शिखर   16 बॉल 15 रन बिसरख की और से मनीष ने सबसे किफायती गेंदबाजी की उन्होंने  3 ओवर में 9 रन देकर 1 विकीट लिया जबाब में बिसरख की टीम 15 ओवर में 81 रन ही बना सकी और  14 रन से हार का सामना करना पड़ा बिसरख की और से मनीष ने सर्वाधिक 27  बनाये  मैन ऑफ़ दा मैच शुभम 3 ओवर 9 रन 4 विकिट वही दिन का दूसरा मैच तिलपता और चिपयाना के बीच खेला गया जिसमे चिपयाना ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया  और निर्धारित 15 ओवर्स में 103 रन ही बना सकी  चिपयाना की और से सर्वाधिक रन रवी ने बनाए 47 बॉल 43 रन  प्रिंस  28 बॉल 33  रन तिलपता की और से मान सिंह  4 ओवर्स 26 रन 2 विकेट वही जबाब में तिलपता की टीम ने 2 ओवर रहते ही 6 विकेट से  जीत दर्ज की तिलपता की और से 23 बॉल पर 7 चौको एक सिक्स की बदौलत 42 रन  बनाये श्यामबाबू 26 बॉल 21 रनवही तीसरा मैच याकूबपुर और खैरपुर के बीच खेला गया जिसमे याकूबपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया बल्लेबाजी करने उतरी खैरपुर की टीम ने वही तीसरा मैच याकूबपुर और खैरपुर के बीच खेला गया जिसमे याकूबपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया बल्लेबाजी करने उतरी खैरपुर की टीम ने 15 ओवर में 147 रन बनाये खैरपुर की और से दिनेश ने धमाकेदार 51 बॉल्स 11 फ़ोर्स 2 सिक्स की मदद से   94 रन की पारी खेली  बबलू 18  बॉल 28  रन जबाब में याकूबपुर की टीम 112 रन ही बना सकी खैरपुर ने 35 रन से जीत दर्ज की याकूबपुर की और से सर्वाधिक रन  पवन  58  रन  खैरपुर की और से गेंदबाजी दिनेश 3 ओवर 18 रन 4 विकेट   सुमित 4 ओवर 26 रन 2 विकेट  मैन ऑफ़ दा मैच दिनेश 94 रन बनाये 4 विकेट लिये   आयोजक रू. श्री रविन्द्र भाटी ने कहा की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए क्रिकेट जगत के कई अंतररास्ट्रीय खिलाडी सिरकत करेंगे  इस अवसर पर  जीत राम बंसल ज्ञानेन्द्र नागर ओमप्रकाश भाटी परविंदर बंसल डालचंद शर्मा अजब सिंह नागर

Leave A Reply

Your email address will not be published.