तहसील दिवस में कुल 151 शिकायतें दर्ज 11 को मौके पर निस्तारण:डीएम एनपी सिंह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

प्रदेष सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तहसील दिवस के तहत जनपद की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 151 षिकायतें दर्ज हुयी और 11 का मौके पर अधिकारियों द्वारा निस्तारण सम्पन्न कराया गया।जिलाधिकारी एन पी सिंह द्वारा तहसील जेवर में तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये जनता की षिकायतें सुनी यहाॅ पर जनता के द्वारा कुल 73 षिकायतें दर्ज करायी गयी जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी द्वारा 4 षिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। इस अवसर पर उन्होनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि अवषेष षिकायतों का अधिकारी गण एक सप्ताह के भीतर त्वरित कार्यवाही कर उनका गुणवत्ता के साथ निस्तारण सम्भव कराते हुये उसकी रिर्पोट उपजिलाधिकारी एवं षिकायत कर्ता को भी आवष्यक रूप से उपलब्ध करायेगें। श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को यह भी हिदायत दी है कि दर्ज षिकायतों के निस्तारण में पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये और अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर ही निस्तारण किया जाये।  इसीप्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केषव कुमार द्वारा जनता की षिकायतें सुनी गयी यहाॅ कुल 21 षिकायतें दर्ज हुयी और 2 को निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राजेष कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। तहसील दादरी में अपर जिलाधिकारी प्रषासन कुमार विनीत ने षिकायतों का अनुश्रवण किया गया और यहाॅ पर 57 दर्ज षिकायतों के सापेक्ष 5 का निस्तारण करा दिया गया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।जिलाधिकारी एन पी सिंह की एक और नई पहल उनके प्रयास से 4 पैथोलोजी लैब होगी आरम्भ। जिलाधिकारी एन पी सिंह जनपद के गरीबों के लिये निरन्तर रूप से नये नये कार्य करते हुये उनकी मद्द कर रहे है। इसी श्रृंखला में श्री सिंह के द्वारा जनपद की सरकारी लैबों में बढतें दबाव को दृष्टिगत रखते हुये दादरी दनकौर विसरख एवं भंगेल में 4 नई लैब प्राईवेट कम्पनी के सहयोग से एक सप्ताह में आरम्भ हो जायेगी। दादरी में एनटीपीसी दनकौर में एलजी, विसरख में सैमसंग एवं भंगेल में के एम कम्पनी के माध्यम से लैब तैयार करायी जायेगी। सभी लैब सरकारी स्वास्थ्य विभाग के भवनों में होगी और लैब संचालन करने में जो भी आवष्यक मषीनरी एवं सामग्री एवं सामान की आवष्यकता होगी वह कम्पनी के माध्यम से सहयोग किया जायेगा जिस पर 10 लाख रूपये की धनराषि सम्बन्धित कम्पनियों के द्वारा व्यय की जायेगी और सभी लैब का संचालन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जायेगा एक सप्ताह में सभी लैब संचालित हो जायेगी जिससें उस क्षेत्र के गरीबों को इसका बहुत अधिक लाभ मिल सकेंगा और वह अपने खून की जाॅच निःषुल्क रूप से करा सकेगें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.