जीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाली ,खेड़ी ,अच्छेजा को मिली जीत
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेनो वेस्ट में चल रहे जीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट में गौतमबुद्धनगर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्री प्रविन्द्र अवाना अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर श्री ज्ञानेन्द्र गुर्जर सम्मानित साथी मौजूद रहे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया आयोजक रू. श्री रविन्द्र भाटी समाजवादी पार्टी ने बतया की हम हचस आयोजन कमेटी हम गौतम बुद्ध नगर सम्मान से उन महान व्यक्तियों का सम्मान करते है जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में नाम रोशन किया है इसी कड़ी मे आज परविन्द्र अवाना को नवाजा गया श्री भाटी ने बताया की हचस के कुछ मैच विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडीयम में होंगे तीन रोमांचक मुकाबले हुए जिसमे पहला मुकाबला रोजा और पाली के बीच खेला गया जिसमे रोजा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर मे 91 रन बनाए जिसमे रोजा की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शिवकुमार 45 रन बनाए पाली ने 12 ओवर्स में लक्ष्य को पूरा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की पाली की और से बबली 38 और कालू 32 रन बनाये सचिन विनीत लेखपाल ने 1 .1 विकेट लिएमैन ऑफ़ दा मैच कालू नॉट आउट 32 वही दूसरा मुकाबला नया हैबतपुर और खेड़ी के बीच खेला गया खेड़ी ने टॉस जीत पहले फील्डिंग का फैसला किया हैबतपुर ने बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 72 रन ही बना सकी हैबतपुर की और से सर्वाधिक रन विवेक अमित 10 ए12 रन बनायेखेड़ी की और से दीपक ने 3 ओवर्स में 2 विकेट लिए जबाब मे खेड़ी ने 10 ओवर्स में लक्ष्य को पूरा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की खेड़ी की तरफ से रविन्द्र 29 राहुल 22 मैन ऑफ़ दा मैच राहुल वही तीसरा मैच अच्छेजा 2दक और बादलपुर के बीच खेला गया जिसमे अच्छेजा ने टॉस जीत पहले बैटिंग का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 134 रन बनाये अच्छेजा की ओर से प्रवीण नागर ने 31 बॉल पर 52 रन की पारी खेली कपिल 27 बादलपुर के गोलू को कोई सफलता नहीं मिली मोहित नितिन बबलू राहुल रणवीर 1 .1 विकेट मिले जबाब में बादलपुर टीम 110 रन ही बना सकी बादलपुर की ओर से गोलू 30 राहुल 20 रनों का योगदान दिया अच्छेजा के गेंदबाज कपिल सतीश सोनू 1.1 विकेट मिले मैन ऑफ़ दा मैच प्रवीण नागर 52 रन वही श्री रविन्द्र भाटी ने तेज गेंदबाज की जाच के रूप में गोलू बादलपुर की स्पीड जाच के लिए नाम चयनित किया इस अवसर पर भोपाल नागर बेबी नागर श्यामसिंग कर्मवीर नागर कुलदीप पूरण जाटव सतीश कमल पंडित प्रमोद गोयल नितिन कचैडा सम्मानित साथी मौजूद रहे
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.