जीपीएल टूर्नामेंट में सोमवार को खोदना, सोरखा कला,नियाना की हुई जीत

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

जीपीएल टूर्नामेंट में सोमवार को खोदना, सोरखा कला,नियाना की हुई जीत जीपीएल टूर्नामेंट में सोमवार को 6 टीमों के बीच मैच खेल गया जिसमे पहला मैच पतवाड़ी व् खोदना कला के बीच खेल गया  खोदना कला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे खोदना कला ने निर्धारित  12 ओवर में 8 विकेट खोकर 78  रन बनाये जिसमे रामकुमार ने 13 बाल में 20  बनाये नितिन ने 16 बाल में 12 रन बनाये जबाब में पतवाड़ी की टीम  ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 46  रन ही बना सकी और खोदना कला की ने 32 रन से जीत प्राप्त की  दूसरा मैच बरौला व् सोरखा के बीच खेल गया जिसमे बरौला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णेय लिया  सोरखा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 13  ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाये जबाब में बरौला  की टीम ने निर्धारित 13 ओवर में 54 रन ही बना पायी और सोरखा ने 57 रन से जीत  प्राप्त की और मेन ऑफ़ द मैच के के हकदार अमरजीत यादव बने तीसरा मैच नियाना व् बांजरपुर के बीच  खेला  गया जिसमे  नियाना ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 123  बनाये जबाब में बांजरपुर की टीम ने 13.3 ओवर में ऑल आउट होकर 77 रन  सकी जीपीएल  के आयोजक श्री रविन्द्र भाटी ने बताया की जिले का गौतमबुद्ध का सम्मान इस मोके पर राष्टपति पुरुष्कार से सम्मानित मेजर रूप सिंह नागर को गौतमबुद्ध नगर का सम्मान नवाजा गया इस अवसर पर श्यामसिंह नागर ,अनिल नागर (गुरु जी )नवीन कुमार ,प्रमोद ,विवेक नागर सतेंद्र नागर (पप्पू )सोनू नागर ,प्रताप नागर (रोजा ) जीतेन्द्र नागर ,वीरेन्द्र नागर ,चन्दर यादव ,रतन लाल गौतम ,विनोद गौतम ,अनिल यादव ,जयवीर तवर भुवनेश कुमार आदि मौजूद थे

Comments are closed.