आबकारी विभाग मालामाल हुआ.
नए साल पर जिला आबकारी विभाग मालामाल हो गया। आबकारी विभाग ने नए साल पर दो करोड़ से अधिक की शराब बेची है। विभाग की कमाई में हरियाणा और दिल्ली बार्ड पर पुलिस की सख्ती भी मददगार साबित हुई है। इससे शराब तस्कर दिल्ली और हरियाणा से अवैध शराब नहीं ला सके।
आबकारी विभाग ने नए वर्ष के स्वागत के लिए 35 लाइसेंस जारी किए थे। वहीं होटल, रेस्टोरेंट, बार के 78 लाइसेंस पहले से हैं। जश्न के दौरान अवैध शराब का प्रयोग रोकने के लिए आबकारी विभाग ने टीमों को निरीक्षण के लिए लगाया था। हरियाणा व दिल्ली से तस्करी की शराब कम प्रयोग की गई। जिले में आईबी के अलर्ट के कारण जिले के बार्डर पर पुलिस का सख्त पहरा था। चेकिंग के कारण लोग एक बोतल से अधिक शराब नहीं ला पा रहे थे। इसलिए जिले में प्रदेश की शराब जमकर बिकी। इससे आबकारी विभाग को भी मोटी कमाई हुई। आबकारी विभाग ने नए वर्ष पर करीब दो करोड़ रुपये की शराब की बिक्री की।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.