चैथे सियाम बस ऐंड स्पेशल व्हीकल शो का समापन .

Galgotias Ad

17 जनवरी, 2015: सियाम बस ऐंड स्पेशल व्हीकल शो के चैथे संस्करण का आज इंडिया एक्सपो मार्ट का समापन हो गया। कार्यक्रम में उद्योग के कुछ प्रमुख नवाचारों एवं भविष्यगामी तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। अंबुज शर्मा, अतिरिक्त सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगले दो वित्त वर्षों के लिए नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान हेतु 1000 करोड़ रूपये की राशि का आवंटन की घोषणा किये जाने से व्यावसायिक वाहन उद्योग के लिए आयोजित इस शो को काफी बल मिला।

चैथे सियाम बस ऐंड स्पेशल व्हीकल शो के दूसरे दिन श्री नितिन गडकरी, माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आये। श्री गडकरी शो को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने शो में भागीदारी करने वाले सभी प्रदर्शकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि उद्योग के विकास को देखकर अच्छा लगता है। इस उद्योग को सरकार द्वारा सभी आवश्यक सहयोग दिये जायेंगे।

श्री विष्णु माथुर, महानिदेशक, सोसायटी आॅफ इंडिया आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने कहा, ‘‘उद्योग में विनिर्माताओं को हितधारकों के साथ संवाद करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना हमारे लिये सौभाग्य की बात है। हमारा मानना है कि हमने पिछले संस्करणों की तुलना में काफी प्रगति की है। हम वास्तव में इस शो में प्रतिभागिता करने वाले प्रदर्शकों और लोगों के शुक्रगुजार हैं।

फोर्स मोटर्स द्वारा फायर बिग्रेड, एक एंबुलेंस, गुरखा और टेम्पो ट्रैवलर का प्रदर्शन किया गया; जनरल मोटर्स ने अपनी 2 टवेरा और एक एन्जाॅय को प्रदर्शित किया, इसूजु मोटर्स ने मोबाइल सर्विस वाहन; महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने 40 सीटर स्कूल बस (टूरिस्टरकोस्मो बीएस4), एक 40 सीटर स्टाफ बस (टूरिस्टरकोस्मो बीएस3) और मैक्सिमो मिनी स्कूल वैन का प्रदर्शन किया। रेनाॅल्ट ने डस्टर और स्काला को प्रदर्शित किया। एसएमएल इसूजु द्वारा 3 बसें; टाटा मोटर्स द्वारा उनके काॅमर्शियल वाहन उत्पादों की श्रृंखला जिसमें अल्ट्रा मिडी 900एमएम एसी, अल्ट्रा बीएस4-3एल इंजन एसी व्हीकल, अल्ट्रा बीएस3-सेफ स्कूल बस, एसीजीएल की 1512 लग्जरी व्हीकल ज्यूपिटर फेस, बस म्यूजियम, आर्टिकुलेटेड बस-लाॅन्ग सिटी बस, विंगर डिकर बीएस4 और 3एल बीएस4 इंजन डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स हाइएस और मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स लेकर आये। एलिसन ट्रांसमिशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इनोवर रबर्स, के बी आॅटोटेक, पैनासाॅनिक इंडिया, सिधववाल टेक्नोलाॅजीस, एवीएल, ट्रांस एसीएनआर साॅल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी उनके क्षेत्र में प्राप्त महत्वपूर्ण तकनीकी खोज का प्रदर्शन किया गया।

चैथे सियाम बस ऐंड स्पेशल व्हीकल शो में दो प्रमुख सम्मेलनों का भी आयोजन किया गया। इसमें द्वितीय सियाम आॅटोमोटिव लाॅजिस्टिक्स काॅन्क्लेव और ‘‘इंटरैक्टिव वर्कशाॅप आॅन अपकमिंग न्यू टेक्नोलाॅजी इन बसेस‘‘ (बसों में आने वाली नई तकनीकों पर संवादपरक कार्यशाला) पर सेमिनार शामिल था। सम्मेलन का विषय ‘‘मल्टी मोडल साॅल्यूशंस फाॅर आॅटोमोटिव लाॅजिस्टिक्स‘‘ पर आधारित था। यह 17 जनवरी को शो के अंतिम दिन तक जारी रहा।
सम्मेलन में सरकार के प्रमुख वक्ताओं ने हिस्सा लिया। इसमें भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) के लाॅजिस्टिक फंक्शन के प्रमुख और लाॅजिस्टिक आॅपरेटर्स के मुख्य वक्ता शामिल थे। इन सभी ने लाॅजिस्टिक प्रणालियों पर विचार व्यक्त किये और प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।

‘‘इंटरैक्टिव वर्कशाॅप आॅन अपकमिंग न्यू टेक्नोलाॅजी इन बसेस‘‘ पर सेमिनार का आयोजन एसोसिएशन आॅफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (एएसटीआरयू) के सहयोग में सियाम द्वारा किया गया। सेमिनार में राज्य सड़क परिवहन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

शो के दौरान स्कूलों, महाविद्यालयों, अस्पतालों के प्रबंधन, बस फ्लीट मालिकों और चालकों से लेकर विभिन्न सरकारी मंत्रालयों ने दौरा किया। स्कूलों, महाविद्यालयों, अस्पतालों और सड़क परिवहन अधिकारियों एवं ट्रांसपोर्टरों जैसे संगठनों के व्यवस्थापकों द्वारा कई सवाल पूछे गये।

इस शो का मुख्य उद्देश्य उद्योग के नवीनतम तकनीकी विकास का प्रदर्शन करना था। इस तरह, शो के द्वारा विशेष रूप से नये उत्पादों को लाॅन्च करने में अधिक दृश्यता के साथ केन्द्रित ग्राहकों से बात करने के लिए विनिर्माताओं को आदर्श मंच प्रदान किया गया।

Comments are closed.