ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कासना बस डिपो में रेन बसेरे का किया शुभारम्भ
ABHISHEK SHARMA
GREATER NOIDA (10/11/20) : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रैन बसेरा के जरिए लोगों को राहत देने की कोशिश की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कासना बस डिपो में रैन बसेरे का बंदोबस्त किया है। ओएसडी शिवप्रताप शुक्ला ने कासना बस डिपो में अस्थाई रैन बसेरे का शुभारम्भ किया।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शीत ऋतु को देखते हुए निराश्रित, असहाय एवं बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है, जहां पर कोविड-19 के सभी प्रोटोकोल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए लोगों के रात्रि विश्राम करने की व्यवस्था की गई है।
इसमें ठहरने वाले लोगों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जिसे कोविड-19 को देखते हुए प्रतिदिन सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। साथ ही रेन बसेरा में ठहरने वाले लोगों का टेंपरेचर चेक करने के बाद प्रवेश मिल सकेगा।
रैन बसेरा में कोविड-19 की जांच कराने की भी सुविधा रहेगी। इस मौके पर डीजीएम एस सी अरोड़ा, एसएम रमेश चंद्र, प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।