GREATER NOIDA CEO DEEPAK AGARWAL LAUNCHES 3 ONLINE WEB PORTALS

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
GREATER NOIDA CEO DEEPAK AGARWAL LAUNCHES 3 ONLINE WEB PORTALS ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मे ऑन लाइन सेवा का शुभारम्भ।ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को इंडिया एक्स्पो सेंटर में 3 ऑन लाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल ने बताया कि अब ऑन लाइन बिल्डिंग मैप सिक्युरिटी एंड अप्रूवल सिस्टम के तहत मकान के निर्माण से पहले ऑन लाइन मैप अप्रूव होगा। मैनुअल तरीके से अब अप्लाई नहीं हो सकेगा। ये सभी ऑन लाइन तरीके से ही आवेदन करना होगा। अगर कोई गलती या कमी है तो अप्लाई करते समय ही सिस्टम शो कर देगा ओर वह आगे नहीं बढ़ेगा। अगर सफलतापूर्वक फार्म जमा हो जाता है तो इसका मतलब है कि फार्म सही है और तुरंत निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं।