आईआईएमटी काॅलेज के बीएड की छात्राओं ने ग्लास पेन्टिंग का किया आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आई0आई0एम0टी0 काॅलेज के बी0एड0 विभाग में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्लास पेन्टिंग का आयोजन किया गया। बी0एड0 के छात्र-छात्राओं ने शीशा के विभिन्न बरतनों जैसे-गिलास, जग, बाउल व बाटल पर अलग-अलग प्रकार की चित्रकारी के द्वारा अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया। ग्लास पेन्टिंग की मांग आज के दौर में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर हम इसकी महत्ता की बात करें तो शायद ही कोई साज-सज्जा का समान होगा जिसमें इस तरह की पेन्टिंग का उपयोग न होता हो। इस प्रकार के पेन्टिंग के आयोजन से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलता है। वर्तमान समय में इंजीनियरिंग व मेनेजमेन्ट जैसी अच्छी-अच्छी उपाधि हासिल करने के बावजूद भी सभी लोगों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। जिन छात्रों के अन्दर कुछ अलग करने की प्रतिभा है वे छात्र स्वरोजगार के माध्यम से अपना जीवकोपार्जन कर सकते हैं। बी0एड0 की प्राचार्या डाॅ0 सीमा शर्मा ने छात्रों को अभिप्रेरित किया जिससे वे आगे ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। इस कार्यक्रम की समन्वयक शालिनी जौहर थी। जिसने छात्रों को इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बी0एड0 के शिक्षक डाॅ0 चन्द्रशेखर यादव, ब्रह्मप्रकाश शर्मा व केसर सिंह उपस्थित थे।