पुलवामा आतंकी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद ग्रेटर नोएडा के कॉलेज ने छात्र को किया सस्पेंड

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (17/02/19) : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी करने के मामले में ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज ने कश्मीरी छात्र को सस्पेंड कर दिया है। छात्र ने दावा किया था कि उसका अकाउंट हैक कर किसी ने और यह कॉमेंट किया था। लेकिन वह अपने दावे को साबित नहीं कर पाया।



फेसबुक पोस्ट देखने के बाद लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू कर थी जिसके बाद मामला कॉलेज प्रबंधन की संज्ञान में आया जिसने छात्र को नोटिस जारी किया। कॉलेज ने इंटरनल जांच बिठाई। पूछताछ पर छात्र ने यह दावा किया कि उसने कुपवाड़ा के रावतपोरा थाने में अपना फेसबुक अकाउंट हैक कर ऐंटी नैशनल कॉमेंट करने को लेकर अज्ञात व्याक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, नॉलेज पार्क के एसएचओ अरविंद पाठक का कहना है कि उन्हें इस मामले में जानकारी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, कॉलेज द्वारा इंटरनल जांच के दौरान जब उससे एफआईआर की कॉपी मांगी गई तो वह पेश नहीं कर पाया और सिर्फ हाथ से लिखी शिकायत की कॉपी पकड़ाई जिसके बाद कॉलेज ने उसे सस्पेंड कर दिया और 7 दिन के भीतर एफआईआर की कॉपी पेश करने को कहा। कॉलेज ने साथ ही इंटरनल जांच की रिपोर्ट एसएसपी को सौंप कर आगे जांच की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.