ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 आरडब्ल्यूए का आज चुनाव , 850 मतदाता कर रहे अपना मत का प्रयोग
Rohit Sharma / Baidyanath Halder
ग्रेटर नोएडा:– नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा , सभी सेक्टरों में 2 साल बाद आरडब्ल्यूए के चुनाव होते है । इस आरडब्ल्यूए के चुनाव में 3 पद पर प्रत्याशी खड़े होते है । वही आज ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 में आरडब्ल्यूए के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हो रहा है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राकेश तिवारी और ऋषिपाल मैदान में हैं,जबकि महासचिव पद के लिए सतीश शर्मा और सीएन झा मैदान में हैं।
वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दोनों पक्ष से श्यामवीर सिंह और रिषीन्द्र कुमार यादव प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, साथ ही जिस तरीके से कुछ दिनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था , उसमें बैनर पोस्टर में सियासी नारे देखने को मिला । दरअसल एक पैनल सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास का नारा दिया , वही दूसरे पैनल ने भारत माता की जय का नारा दिया है।
वही अध्यक्ष पद पर लड़ रहे ऋषिपाल ने टेन न्यूज़ को अपनी प्राथमिकताएं बताई , उनका कहना है कि डेल्टा 1 में बेहतर तरीके से विकास किया जाएगा । साथ ही इस सेक्टर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमारी टीम ने 28 सीसीटीवी कैमरे इस सेक्टर में लगवाए है । जिससे हमारे सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो सके।वही दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि इस बार हम चुनाव जीतते है तो डेल्टा 1 में कमर्शियल एक्टिविटी खत्म करवाने की कोशिश करेंगे , क्योंकि इसके कारण से सेक्टर के अंदर जाम स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
वही दूसरे पैनल से अध्यक्ष पद पर लड़ रहे प्रत्याशी राकेश तिवारी ने टेन न्यूज़ को अपनी प्राथमिकताएं बताई , उनका कहना है कि इस सेक्टर में बहुत गंदगी रहती है , जिस पर आज तक किसी भी पदाधिकारियों ने काम नही किया , लेकिन हम इस बार चुनाव जीतते है तो इस सेक्टर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि डेल्टा 1 सेक्टर में माहौल अच्छा बनाने के लिए हमारी टीम काम करेगी । वही इस सेक्टरों की समस्याओं को खत्म करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से लगातार बैठक की जाएगी ।
खासबात यह है की ऋषिपाल को इस सेक्टर में बारे में काफी अनुभव है , क्योंकि वो 4 साल से इस सेक्टर में महासचिव पद पर रह चुके हैं। वही राकेश तिवारी पहली बार चुनाव लड़ रहे है, लेकिन राकेश तिवारी सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं और सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए हैं।
आम लोगों की माने तो उनका कहना है कि राष्ट्रवाद की विचारधारा से हर लोग जुड़ना चाहते हैं, इसी वजह से जो भी प्रत्याशी और प्रतिनिधियों का समूह चुनाव मैदान में है वह भरपूर तरीके से अपने आप को राष्ट्रवाद से जोड़ने की दिशा में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ कुछ लोगों ने कहा कि इस सेक्टर के विकास को लेकर दोनों पैनल अपनी ताल ठोक रहे है , दोनों पैनलों की प्राथमिकताएं बराबर सी लग रही है । अब जो पैनल जीतकर आएगा , उससे सिर्फ यह उम्मीद है कि वो ईमानदारी और मेहनत से डेल्टा 1 सेक्टर का विकास करे ।
फिलहाल अभी मतदान चल रहा है , सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था , साथ ही ये मतदान 4 बजे तक चलेगा । वही मतगणना की बात करे तो आज ही शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी । जिसके बाद १ से २ घण्टे बाद स्पष्ठ हो जाएगा कि कौनसा पैनल जीत रहा है । आपको बता दे कि इस सेक्टर में 850 मतदाता है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.