ग्राम प्रधान के साथ बदतमीजी के विरोध में सैकड़ों लोगों ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव, कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम का भी करेंगे घेराव
Abhishek Sharma / Photo & Video By Baidyanath Halder
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के द्वारा जिस व्यक्ति को पकड़ कर ले जाया गया, वह ग्राम प्रधान है और उसने नशे के कारोबार को करने वालों का विरोध किया था। जिसके चलते पुलिसकर्मी ग्राम प्रधान को पकड़कर पुलिस थाने ले गए थे। ग्रामीणों ने घेराव करते हुए एसपी देहात विनीत जायसवाल को आरोपियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्यवाही करने का अल्टीमेट दिया है। जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
गौतम बुध नगर के एसएसपी के ऑफिस पर घेराव करते हुए यह सैकड़ों ग्रामीण ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर के रहने वाले हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने बताया कि तुगलपुर के प्रधान महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ जैसे ही तुगलपुर से अपनी गाड़ी से निकले थे, तभी रास्ते में ही कुछ नशे के कारोबार करने वाले उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया और गाली गलौज करने लगे।
ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे एसएसपी ऑफिस के घेराव की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराया। इस मामले में ग्रामीण मनोज कुमार का कहना है कि अगर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो कल होने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम के प्रोग्राम के दौरान सीएम का घेराव करेंगे।
पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहकर धरना प्रदर्शन तो खत्म करा दिया लेकिन सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के आला अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं कि वह जनता से मधुर व्यवहार बनाए।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.