ग्रेटर नॉएडा के जी एल बजाज कॉलेज में डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कार ने प्रेस वार्ता में कॉलेज की उपलब्धियां का उल्लेख किया।

saurabh shrivastava tennews

ग्रेटर नॉएडा के जी एल बजाज कॉलेज में डायरेक्टर जनरल डॉ. उर्वशी मक्कार ने प्रेस वार्ता में कॉलेज की उपलब्धियां का उल्लेख करते हुये बताया कि जी. एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च संस्थान को अग्रणी पत्रिका कम्पटीशन  सक्सेस रिविव्यू ने शिक्षा मे उत्कृष्टता हेतु उच्चतम प्रबन्धन संस्थान का अवार्ड मिला। और राजनीतिक पत्रिका डायलॉग इण्डिया ने संस्थान को ‘ बेस्ट बी- स्कूल इन इंडस्ट्री इंटरफ़ेस (नार्थ इंडिया)’ की मान्यता मिली है। संसथान की डायरेक्टर जनरल (डॉ. उर्वशी मक्कार) को कम्पटीशन सक्सेस रविव्यू  ने पिछले 3 वर्षो से लगातार ‘एमिनेंट डायरेक्टर ऑफ़ लीडिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया’ के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

01

Leave A Reply

Your email address will not be published.