GREATER NOIDA KRISHNA LIFELINE HOSPITAL OWNER ATTACKED WITH KNIVES

हॉस्पिटल के संचालक को चाकू मारा
ग्रेटर नोएडा : बीती देर रात अज्ञात हमलावरों ने हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रामवीर त्यागी को चाकू मार कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण नगरी सेक्टर में कृष्णा लाइफलाइन हॉस्पिटल है जिसे डॉ. रामवीर त्यागी चलाते हैं। देर रात हॉस्पिटल से वो अपनी कार से निकले थे। डॉ. त्यागी के मुताबिक सेक्टर के गेट पर चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और बात करने के बहाने उन्हें कार से बहार आने के लिए कहा। जब डॉ. त्यागी कार के बाहर निकले आरोप है चारों ने उनपर हमला बोल दिया और जम कर लात घुसे बजाये। और तो और हमलावरों ने उनपर चाकुओं से वार किये। डॉ. त्यागी लहूलुहान हालत में निचे गिर पड़े। वहीँ हमलावर फरार हो गए। फिलहाल डा. त्यागी का उपचार यथार्थ वैलनेस अस्पताल में चल रहा है। वहीँ अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत उन्होंने कासना पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.