औद्योगिक भुखंडो की रजिस्ट्री का कार्य दादरी में शिफ्ट होने के विरोध में उतरे ग्रेटर नोएडा के वकील

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गामा 2 स्थित पूर्व कार्यालय से औद्योगिक भुखंडो की रजिस्ट्री का कार्य दादरी सब रजिस्टर कार्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। इसमें ग्रेटर नोएडा के म्यू, ज्यूँ, ओमिक्रान समेत अन्य आवासीय सेक्टर, दर्जनों सोसायटी व इकोटेक 11, 12,13 समेत अन्य औद्योगिक सेक्टर शामिल हैं। जबकि यह सभी कार्य अब तक ग्रेटर नोएडा के गामा-2 स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में किए जा रहे थे।

महा निरीक्षक निबंधक, उत्तर प्रदेश का बीते 3 सितंबर को एक पत्र उप निबंधक कार्यालय सदर व उप निबंधक कार्यालय दादरी के लिए भेजा गया, जिसमे दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवो की जमीन पर बसे सभी सेक्टरों की लीज दादरी स्थित उप निबंधक कार्यालय में शिफ्ट कराने के लिए कहा गया है।

इसके विरोध में ग्रेटर नोएडा के डीड रॉयटर्स व वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। वकीलों का कहना है कि महानिरीक्षक निबंधक का यह फैसला बिना सोचे समझे आम लोगो को परेशान करने वाला है। इस निर्णय के बाद शहर के हजारों लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ेगा।

विधिक प्रकोष्ठ गौतमबुद्धनगर आप पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य भाटी का कहनख है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट, म्यू वन, टू व थ्री, ज्यूँ वन, टू , ओमिक्रान समेत अन्य आवासीय सेक्टर , दर्जनों सोसायटी व इकोटेक 11 ,12,13 समेत अन्य इंडस्ट्री सेक्टरों के आवंटियों को पहले टीएम कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आना पड़ेगा फिर उसके बाद दादरी उपनिबंधक कार्यलय में जाकर डीड निष्पादित करानी होगी। जिससे समय व पैसे की बर्बादी होगी।

क्योंकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ग्रेटर नोएडा सब रजिस्ट्रार की दूरी 5 -6 किलोमीटर है और दादरी उपनिबंधक कार्यलय की दूरी 15-16 किलोमीटर दूर है। दुसरे प्राधिकरण को लीज निष्पादित कराने के लिए दादरी उपनिबंधक कार्यलय में अपने कर्मियों को नियुक्त करना पड़ेगा जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पहले ही कर्मियों की कमी चल रही है।

गौरतलब है कि यही प्रस्ताव पूर्व मे आ चुका है, जिसमे तत्कालीन ज़िलाधकारी बी एन सिंह ने इसको मुश्किलें बढ़ाने वाला एवं आम लोगो को भ्रम में डालने व परेशान करने वाला बताते हुए खारिज कर दिया था।

इस फैसले के लागू होने के बाद बिसरख, सैनी, मिलक लच्छी, पतवाड़ी, इटेहड़ा, डाबरा, रायपुर बागर , मॉयचा, अजायबपुर, घोड़ी बछेड़ा, मथुरापुर, तिलपता, जुनपत, बोडाकी, तिलपता, साकीपुर समेत दर्जनों गांवों पर बसे आवासीय, इंडस्ट्री, सोसायटी के आवंटियों को अपना टी एम कराने के लिए पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यलय आना होगा उसके बाद उनकी लीज़ डीड दादरी स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में करानी होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश है की बायर्स को फ्लैट की रजिस्ट्री कराने में कोई असुविधा न हो इस आदेश के बाद फ्लैट बायर्स को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.