ग्रेटर नोएडा : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दहेज़ के लिए हत्या का आरोप
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गांव में एक विवाहिता की बीती रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाले दीपक की दो वर्ष पूर्व पुष्पा से शादी हुई थी।
बीती रात को पुष्पा का शव उसके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि दीपक ने पुलिस को सूचना दी कि मोबाइल फोन का सिम दिलवाने को लेकर उसका पत्नी से रात को विवाद हुआ जिसकी वजह से पुष्पा ने आत्महत्या कर ली।
एडीसीपी ने बताया कि आज सुबह मृतका के पिता राजकिशोर ने आरोप लगाया है, कि शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। राजकिशोर का आरोप है कि पुष्मा से दहेज में 5 लाख रुपये मांगे जा रहे थे।
यह मांग पूरी ना होने पर उन लोगों ने पुष्पा की हत्या की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।