किसानों की हुई बर्वाद फसलों की भरपाई करने के उद्देष्य में 26 मार्च 2015 को 2-30 बजे कलेक्टेंट के सभागार में जिला अधिकारी एन पी सिंह की बैठक

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI किसानों की हुई बर्वाद फसलों  की भरपाई करने के उद्देष्य में 26 मार्च 2015 को  2-30 बजे कलेक्टेंट के सभागार में जिला अधिकारी एन पी सिंह की बैठक अधिकारी एन पी सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी। इस सम्बन्ध में उपायुक्त आर के यादव ने जानकारी देते हुये बताया है कि आयोजित होने वाली बैठक में उद्योग बन्धु समिति के सभी सदस्यों के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारीओ को बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया गयाहै।आगामी 26 मार्च 2015 को प्रात 11 बजे से विकास भवन परिसर सूरजपुर ग्रेटर नोयडा में जिलाधिकारी एन पी सिंह के कुषल निर्देषन में जनपद के किसानों के लाभार्थ एक बृहद जायद गौष्ठी का आयोजन किया जायेगा।उपनिदेषक कृषि सेषनारायण दूबे ने इस सम्बन्ध में बताया कि जायद गौष्ठी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये सम्वन्धित विभागीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा जायद फसल से सम्बन्धित अपने अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी किसान भाईयों को उपलब्ध् करायी जायेगी। उन्होनें यह भी बताया कि विगत दिनों जनपद में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुये नुकसान की भरपाई करने के उद्देष्य से जनपद में जायद उत्पादन कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाया जायेगा जिससें कि किसानों को सरकारी विभागीय योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सकें। श्री दूबे ने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अपील की है कि वह आयोजित होने वाली जायद गौष्ठी में अधिक से अधिक भाग लेकर योजनाओं का लाभ अपनी जायद की फसलों में प्राप्त कर सकते है।

Comments are closed.