5 हजार रूपए का इनामी अपराधी व खुख्यत अनिल दुजाना का भाई हुआ गिरफ्तार
Saurabh Shrivastava Tennews
गौतमबुद्ध नगर में अपराधियों कि धर पकड़ के लिय चलाए गए अभियान के तहत क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी श्री अनिल कपरवान ने अपनी टीम को उस समय सफलता मिली जब आज सुबह 10 बजे चेकिंग के दोरान नोलेज पार्क क्षेत्र में स्तिथ शारदा गोल चक्कर के पास कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के भाई मैनपाल नागर पुत्र चतरु निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर जनपत गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार कर लिया| इसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है जो वर्ष 2015 में हुई हरेन्द्र दुजाना की हत्या में मु0अ0स0 – 13/15 धारा 147,148,149,307,302 थाना बादलपुर में वांछित था। और इसके ऊपर 5 हज़ार का इनाम भी था
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.