जिले के श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई की बुनियादी आवष्यकता होगी पूर्ण पास के स्कूलों में कराया जायेगा दाखिला

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI जिले के श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई की बुनियादी आवष्यकता होगी पूर्ण पास के स्कूलों में कराया जायेगा दाखिलास्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का होगा नियमित टीकाकरण।-देश  को महाशक्ति बनाना है तो श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य की देनी होगी सभी सुविधायें-जिलाधिकारी  एन पी सिंह।गौतमबुद्धनगर 29 मार्च 2015 जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि अगर भारत देश  को महाशक्ति बनाना है तो श्रमिकों के बच्चों को उनकी पढाई एवं स्वास्थ्य की सभी सुविधायें उपलब्ध करानी होगी। यह उद्गार श्री सिंह रामनवमी के अवसर पर विगत दिवस जनपद में संचालित सेक्टर 143 में गुलशन निर्माण साईड एवं सेक्टर 137 में अजनारा ग्रुप की साईड पर निरीक्षण करते हुये श्रमिकों एवं उनके परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं का  निरीक्षण करते हुये व्यक्त कर रहे थे। जब सभी समाज के लोग रामनवमी का त्यौहार मना रहे थे उस समय जिलाधिकारी श्रमिकों के बच्चों की सुध ले रहे थे और उनकी पढाई लिखाई तथा स्वास्थ्य के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्बन्धित बिल्डर्स को आवष्यक दिशा  निर्देष दे रहे थे। उन्होने  निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्माण साईडों पर श्रमिकों तथा उनके परिवार एवं बच्चों को मिलने वाली अधोमानक मूलभूत सुविधाये  सम्बन्धित बिल्डर्स एवं विभागों के माध्यम से उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। श्री सिंह निरीक्षण के दौरान पाया कि 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों अभियान के दौरान तो पोलियो ड्रॉप्स  पिलायी गयी है परन्तु बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं कराया जा रहा है इस सम्बन्ध में मौके पर ही उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी को कडे निर्देष दिये कि जनपद में संचालित सभी भवन निर्माण साईडों पर सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण कराते हुये प्रत्येक माह उन्हें रिर्पोट भी प्रस्तुत की जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देष दिये कि चालू होने वाले शिक्षा सत्र में श्रमिकों के बच्चों का दाखिला पास के स्कूलों में कराने की दृढता से कार्यवाही की जाये और ऐसे प्रयास किये जाये कि श्रमिकों के सभी बच्चों को शिक्षा की मूलभूत सुविधा प्राप्त हो सके। मौके पर ही जिलाधिकारी ने उप श्रमायुक्त को निर्देषित किया कि सन्ननिर्माण अधिनियम के तहत धारा 32 में साईड पर स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, धारा-33 में कार्यस्थल पर महिला एवं पुरूष शोचालयों की पर्याप्त व्यवस्था, धारा-34 में निःशुल्क आवासीय व्यवस्था, धारा 35 में शिशु गृह जहाॅ पर 50 या उससे अधिक महिला श्रमिक कार्यरत हो, धारा-36 में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, धारा-37 में कैन्टीन की सुविधा  जहाॅ 250 श्रमिक से ज्यादा कार्य कर रहे हो, धारा-28 में कार्य के घण्टे एवं सामान्य कार्य दिवस 8 घण्टे कार्य लिया जाये एवं साप्ताहिक अवकाश  करायी जाये, धारा-29 में 8 घण्टे से अधिक कार्य करने पर ओवरटाइम की सुविधा, धारा 30 में पंजिकाओं एवं अभिलेखों का रख-रखाव, धारा 07 में नियोजक द्वारा निर्माण स्थल का अधिनियम के तहत पंजीयन कराया जाना तथा धारा 12 में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन बोर्ड के लाभार्थी के रूप में किया जाना आवष्यक है। उन्होनें विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये है सभी निर्माण साईडों पर उपरोक्त अधिनियम का कडाई से पालन सुनिष्चित कराया जाये और जिसके द्वारा अनुपालन नहीं किया जाता है उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं उपस्थित बिल्डर्स एवं उनके प्रतिनिधियों का आहवान किया कि श्रमिकों के बच्चें भारत का भावी भविष्य है और हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने देश को सर्वशक्तिमान बनाने में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें अतः सभी सम्बन्धित अधिकारी जो सुविधायें उनके विभाग द्वारा दी जा रही है श्रमिकों एवं उनके बच्चों को पूर्ण क्षमता के साथ प्रदान करायी जाये। इसी प्रकार अधिनियम में जो सुविधा नियोजकों के द्वारा श्रमिकों के लिये निर्धारित की गयी है उनके माध्यम से भी उपलब्ध करायी जाये उन्होनें यह भी नियोजकों का आहवान किया कि सीएसआर के द्वारा उनके माध्यम से श्रमिकों एवं उनके बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य में आगे कदम बढाकर कार्य करना चाहिये ताकि एक अच्छे भारत का निर्माण भविष्य में सम्भव हो सके।जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान उनके साथ नगर मजिस्टेंट नोएडा केपी सिंह, उपश्रमायुक्त यूपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के गर्ग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए के सिंह, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments are closed.