DEEPAK AGARWAL CEO GREATER NOIDA INAUGURATED Coaching centre for skating, shooting and fencing

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

 

SSP_8827 c986d903-207e-41d8-97df-da3da4b674da d7d886d6-5bff-46dd-a325-e10e453ab4ff
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बैडमिंटन, फुटबॉल व क्रिकेट अकादमी के बाद आज एक साथ तलवारबाज़ी , इंडोर शूटिंग रेंज और स्केटिंग अकादमी का उद्घाटन सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दीपक अग्रवाल ने किया। आज शुरू की गयी तलवारबाजी व इंडोर शूटिंग रेंज DUCE ACADEMY और स्केटिंग PARUL ACADEMY के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। सीईओ दीपक अग्रवाल ने बताया शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में इंडोर स्टेडियम और आउटडोर क्रिकेट व फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण हो चुका है। काम्प्लेक्स में टेनिस , स्क्वाश , बास्केट बॉल कोर्ट्स और स्वीमिंग पूल बन कर तैयार हैं।
स्टेडियम में यहाँ एक्टिविटी शुरू करने की जरूरत प्राधिकरण को महसूस हुई। इसी के तहत विभिन्न स्पोर्ट्स अकादमी को यहाँ स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस क्रम में विंभिन्न खेलों की अकादमी खोली जा रही हैं। सभी अकादमियां आगामी सितंबर महीने से शुरू हो जाएँगी। इस बार दिलीप ट्रोफी भी शहीद विजय सिंह पथिक सपोर्ट कॉम्प्लेक्स में ही होगी| इनके खुलने से क्षेत्र के बच्चों को खेलों के प्रशिक्षण के लिए उचित प्लेटफार्म तो मिलेगा ही साथ ही राष्ट्रीय व अंतराष्टीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतिस्पर्धाओं में पहुँचने का मौका मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.