ग्रेटर नोएडारू. समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा 70 वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नोएडारू. समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा 70 वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने झंडा फहरायाए उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा की हजारों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया था और स्वर्णिम भारत का सपना देखा था। अमीर शहीदों के सपने को साकार करने के लिये हमें अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार होना चाहिए। आज हम सभी को मिलकर देश की बुनियादी समस्याओं गरीबीए भ्रष्टचार आदि से लडाई लड़नी है भारत को अधिक समृद्ध बनाते हुए विश्व पटल पर स्थापित करना है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागरए जिला महासचिव विनोद यादवए उपाध्यक्ष लोकमन प्रधानए जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटीए कृष्णा चौहानए चमन नागरए बचन भाटीए अब्दुल हमीदए यूनुस प्रधानए संजय चौहानए सुभाष भाटीए अनूप तिवारीए विजेन्द्र चौहानए अकबर खानए अमित रघुवंशीए हसरुद्दीनए इंतज़ार खाँए मौव अब्बासए नवीन चौहानए विजय चौहानएबालेश्वर वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.