समाजवादी पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उमड़ी भीड़

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नोएडाः- बुधवार को समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर इकाई द्वारा

जेवर विधानसभा के सैक्टर प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों का सम्मेलन

दनकौर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में जेवर से सपा प्रत्याशी बेवन नागर

के नेतृत्व में विधानसभा की बूथ कमैटियों की समीक्षा करायी गई। इस

सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल समीक्षक के रूप

में उपस्थित रहे तथा सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान एवं

संचालन विनोद यादव ने किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित

करते हुए रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी जमीन से जुड़ी हुई

पार्टी है, इसी के चलते समाजवादी पार्टी सर्वप्रथम बूथ कमैटियों को

मजबूत करेगी। इसी के चलते पूरे प्रदेश में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

आयोजित किये जा रहे है। समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान

अनेक जनहित योजनाऐं क्रियान्वित की है, जिसका लाभ सभी वर्गों के

लोगों को मिला है। पार्टी विकास कार्य के दम पर एक बार फिर प्रदेश में

भारी बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान ने

कहा कि किसी भी पार्टी की जीत में बूथ प्रभारी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी

होती है। इन्हीं की मेहनत से पार्टी को चुनाव में सफलता हासिल होती

है। जिस बूथ पर मजबूत एवं सक्रिय कार्यकर्ता होता है, उस बूथ पर हमेशा

पार्टी की जीत होती है और कहा कि समाजवादी पार्टी का जनाधार जनपद में

लगातार बढ़ रहा है और प्रत्येक बूथ पर समाजवादी पार्टी मजबूत हुई है।

इस अवसर पर जेवर से सपा प्रत्याशी बेवन नागर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार

द्वारा जनपद में विकास के अनेक कार्य किये गये जिसके चलते जनपद में पार्टी का

जनाधार लगातार बढ़ रहा है और कहा कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर

जो विश्वास जताया है उस पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करेगी और जनता के

बीच रहते हुए उनकी भलाई के काम करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से फकीरचंद

नागर, ठा0 स्वतंत्रपाल सिंह, इन्द्रपाल छौंकर, सुनील भाटी, मनोज डाढा,

श्याम सिंह भाटी, गुलाम अहमद, सुधीर तोमर, अलीम सलमानी, प्रमोद रौनीजा,

कृष्णा चैहान, योगेश चैधरी, शरीफ खां, रवि नागर, संजय चैहान, शिमला

यादव, हाजी फराहीम, पवन शर्मा, कृष्ण नागर, प्रदीप गहलोत, नवाब कुरैशी,

रामवीर सोलंकी, सतेन्द्र नागर, शोएब, रामराज सिंह, लखन सिंह, राजकुमार नागर,

वीर सिंह, तेजपाल तोमर, अनूप तिवारी, राजेश्वर नागर, शकील खां, जोरा भाटी,

छोटे खां, अनीस अहमद, अशोक नागर, जयसिंह, अकबर खान, नरेन्द्र, नवीन

Leave A Reply

Your email address will not be published.