तहसील दिवस कुल 84 शिकायतेें दर्ज 10 का मौके पर निस्तारण

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज गौतमबुद्धनगर 20 सितम्बर, 2016 उत्तर प्रदेष सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तहसील दिवस के तहत जनपद की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 84 षिकायतें दर्ज हुयी और 10 का मौके पर अधिकारियों द्वारा निस्तारण सम्पन्न कराया गया। सदर तहसील में 20 षिकायते दर्ज 3 का मौके पर निस्तारण, दादरी में 42 षिकायते दर्ज 6 का मौके पर निस्तारण और इसी प्रकार जेवर में तहसील दिवस के आयोजन में 22 षिकायतेें दर्ज की गयी और 1 षिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता द्वारा तहसील सदर में तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये जनता की षिकायतें सुनी यहाॅ पर जनता के द्वारा कुल 20 षिकायतें दर्ज करायी गयी जिसके सापेक्ष 3 षिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। इस अवसर पर उन्होनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि अवषेष षिकायतों का अधिकारी गण एक सप्ताह के भीतर त्वरित कार्यवाही कर उनका गुणवत्ता के साथ निस्तारण सम्भव कराते हुये उसकी रिर्पोट उपजिलाधिकारी एवं षिकायत कर्ता को भी आवष्यक रूप से उपलब्ध करायेगें। श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों को यह भी हिदायत दी है कि दर्ज षिकायतों के निस्तारण में पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये और अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर ही निस्तारण किया जाये। ज्ञातव्य हो  कि जिलाधिकारी श्री एन0पी0 सिंह एन0आई0सी0 में सुबह प्रातः 10 से 3 बजे तक चलने वाली भारत निर्वाचन आयोग की वी0सी0 में उपस्थित रहने के कारण तहसील दिवस की अध्यक्षता उनके स्थान पर मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता द्वारा की गयी।जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केषव कुमार द्वारा जनता की षिकायतें सुनी गयी यहाॅ कुल 22 षिकायतें दर्ज हुयी और 1 को निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जेवर विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। तहसील दादरी में अपर जिलाधिकारी भू0अ0 के0पी0 सिंह ने षिकायतों का अनुश्रवण किया गया और यहाॅ पर 42 दर्ज षिकायतों के सापेक्ष 6 का निस्तारण करा दिया गया है। सूचना अधिकारी राकेष चैहान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.