स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को अब ग्रामीण भरपूर लाभ उठा पाएंगे

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI   स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को अब ग्रामीण भरपूर लाभ उठा पाएंगे  जिलाधिकारी एन पी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग से जुडे़ अधिकारियो  को स्पष्ट रूप से निर्देष देते हुये कहा कि राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मशन  के तहत अनेकों स्वास्थ्य से जुडी योजनायें संचालित है और किसी प्रकार का कोई धनाभाव भी इस कार्यक्रम में नहीं है परन्तु सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण आम नागरिकों तक स्वास्थ्य मिषन के कार्यक्रमों का पूर्ण लाभ नहीं पहुॅच पा रहा है अतः सभी चिकित्साधिकारी अपनी अपनी कार्ययोजना अगले वित्तीय वर्ष अभी से तैयार कर ले और 1 अप्रैल 2015 से सभी कार्यक्रमों का इस प्रकार प्रचार-प्रसार अपने अपने क्षेत्र में किया जाये कि जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक स्वास्थ्य लाभ की किरण पहुॅच सकें। श्री सिंह कलेक्टेंट के सभागार मेंराष्टीय  ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन की आयोजित बैठक में स्वास्थ्य एवं सम्बन्धित अधिकारी  के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्हें आवष्यक दिषानिर्देष दे रहे थे। उन्होनें कहा कि जननी सुरक्षा, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं आशीर्वाद  बाल स्वास्थ्य गारण्टी योजना का पूरे जनपद के ग्रामों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करया जाये और पीएचसी एवं सीएचसी के चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामों में कैम्प लगाकर सम्बन्धित योजना के लाभ के बारे में बताया जाये ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य स्वास्थ्य लाभ योजनाओं का भरपूर लाभ अर्जन कर सके। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी ग्रामों में अपने कार्यक्रमों के सम्बन्ध में मौनादी कराते हुये या धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्राम वासियों को उनके लाभ की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार कराया जाये। श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा ग्रामीण भ्रमण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आये है कि ग्रामीणों को सरकारी एम्बुलेंष 102,108 की भी जानकारी नहीं है और न ही उन्हें सरकार के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी है जिसके कारण ग्रामीण भरपूर लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी  ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि उनके द्वारा अपनी एएनएम, आशा ओं, कार्यक्रम विभाग की आॅगनवाडी कार्यकत्रियों तथा अन्य ग्रामीण स्टाफ के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाने की कार्ययोजना भी बनायी जाये। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे जनपद में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का भी पूर्ण लाभ ग्रामीणों को पहुॅचाया जाये। सभी  चिकित्सकों के द्वारा ऐसे प्रयास किये जाये कि उनके सेन्टर पर सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जनता को प्राप्त हो सकें। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में निर्धारित दवाईया उपलब्ध रहे इसके लिये पहले से ही पूर्ण कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये जिससे कि सभी को सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही दवाईयों का लाभ जनता को सीधे प्राप्त हो सके। इस मौके पर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देष दिये कि अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत जिला कारागार में कैम्प का आयोजन करते  हुये जिनका आपे्रषन करना आवष्यक हो उनका कराया जाये और कैदियों को आवष्यक दवाईयाॅ भी आॅखों के बारे में कैम्प के अवसर पर उपलब्ध करायी जाये।जिलाधिकारी ने  कहा कि शि क्षा सत्र आरम्भ होने के उपरान्त सभी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम पूर्व से ही तैयार कर लिया जाये 100 प्रतिषत बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण इस कार्यक्रम मे किया जाये।इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के गर्ग, अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजीव कुमार अन्य चिकित्साधिकारी गण, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी ए के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संध्या सोनी अन्य अधिकारियों ने भाग लिया

 

Comments are closed.