जिलाधिकारी एन पी सिंह ने अपने आफिस में श्रम विभाग से जुड़ी योजना दुर्घटना सहायता योजना एवं मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत तीन लाभार्थियो को 5 लाख 15 हजार रूपये की धनराशि के चैक वितरित किये

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने अपने आफिस में  श्रम विभाग से जुड़ी योजना दुर्घटना सहायता योजना एवं मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत तीन लाभार्थियो को 5 लाख 15 हजार रूपये की धनराशि  के चैक वितरित किये  जिन लाभार्थियों को श्री सिंह के करकमलों द्वारा यह चैक उपलब्ध कराये गये है उसमें श्रीमती रूकमणी धर्मपत्नी स्व0 श्री रमेष, श्रीमती विनीता धर्मपत्नी स्व0 श्री दषरथ एवं श्रीमती पूनम धर्मपत्नी स्व0 श्री रिंकू सम्मलित है। जिलाधिकारी द्वारा तीनों लाभार्थियों को 15 लाख 45 हजार रूपये की सहायता राषि प्रदान की गयी है।     जिलाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग की भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत यह योजना संचालित है और उपरोक्त तीनों श्रमिक भवन निर्माण से सम्बन्धित थे तथा श्रम विभाग में उनके द्वारा अपना पंजीकरण भी कराया गया था। तीनों श्रमिकों की दुर्घटना के दौरान दुखद मृत्यु हो गयी थी। इसी क्रम में उनकी धर्मपत्नियों को दुर्घटना सहायता योजना का 5-5 लाख तथा मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना का 15-15 हजार रूपये की धनराषि प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी ने तीनों ही श्रमिकों की दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुये कहा की योजना में मिलने वाली धनराषि से मरने वाले व्यक्ति की भरपाई तो नहीं हो सकती परन्तु सम्बन्धित परिवारों को आर्थिक सहायता के माध्यम से उनके परिवार का जीवन यापन करने में कुछ सहायता जरूर मिलेगी।     इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा प्रीतेन्द्र सिंह, उपश्रमायुक्त यूपी सिंह, एवं श्रम विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Comments are closed.