भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता मनवीर तेवतिया की बिगड़ी तबियत

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता मनवीर तेवतिया की बिगड़ी तबियत उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुध नगर के भटटा पारसोल गाव से फिर भरी किसानो ने अपनी हुंकार जिसके चलते किसान एक वार फिर से भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में धरने पर बैठे हुए है जिनमे से एक महिला सहित 5 किसान भूख हड़ताल पर बैठे  है किसान नेता मनवीर तेवतिया की तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद प्रसासन ने जबरन मनवीर तेवतिया को ग्रेटर नॉएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उसको इमरजेंसी में भर्ती कर उसका उपचार कर रही है वही किसानो का कहना है की सरकार ने जो भूमि अधिग्रहण कानून बनाया है वहे किसानो के हित में नही है इस नये कानून किसान विरोधी है जिससे किसान और गरीब हो जायेगा जिसके विरोध में किसान अनश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है वही 15 फ़रवरी से किसान धरने पर है अभी भी एक महिला सहित चार किसान धरना स्थल पर ही भूख हड़ताल पर बैठे हुए है लेकिन लगता है प्रसासन को उनकी परवाह नही है

Comments are closed.