रागिनी कलाकारों ने दर्शकों को श्रृंगार- रस में डूबोया : युवाओं को लुभा रहा है चौपाल में रखा 12 फुटा खाट

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

रागिनी  कलाकारों ने दर्शकों को श्रृंगार-  रस में  डूबोया :   युवाओं  को  लुभा रहा है चौपाल में रखा 12 फुटा  खाट  ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक प्राचीन बाराही मेले के पांचवें दिन की शुरुआत रोजाना की तरह भव्य आरती के साथ हुई। बाराही मेला के आयोजक शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने “ओम जय जगदीश हरे … ”  गाकर भगवान की स्तुति  की।  सांस्कृतिक मंच पर गढ़ मुक्तेश्वर से आये रागिनी कलाकार ऋषिपाल चौहान – मंसाराम चौहान एंड पार्टी ने श्रृंगार-रस, हास्य -रस और  वीर-रस की रागनी सुना कर दर्शकों का मन मोह लिया। मुज़फ्फरनगर की मुस्कान त्यागी के डांस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।  वहीँ  कार्यक्रम के बीच -बीच में हास्य रस के राजस्थानी कलाकार ओ.पी. चौटाला का लतीफा सुनकर लोग लोट पोट हो गए।  चौहान बंधु ऋीषीपाल चौहान व मंसाराम चौहान ने अनपढ़ किसान के न पढ़ पाने की मजबूरी रागिनी के  माध्यम से बयां की –  किसानी –  ” सुनले मेरे ननद के भाई , तैने क्यों न करी पढ़ाई, जिंदगी भर  खेत में रह कर बिताई , रह गए खेत में ”  , किसान – “सुनले मेरी  सासू की जाइ , म्हारे घनी गरीबी छायी, मैंने यूँ न करी पढाई, रह गए खेत में ” । मंसाराम चौहान और आर.सी उपाध्याय ने शहरी युवती और ग्रामीण युवक के बीच के नोंक- झोंक के संवाद    युवती :  ” छोरे बुग्गी झोटा तार, क्यों किया समय मेरा बेकार, यो रास्ता बनवाया तेरे बाप ने ” , ग्रामीण युवक :खाम -खाम करती तकरार, के तेरा बाप से थानेदार ”  सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।  नरेश चौहान ने रामायण के प्रसंग मंथरा-कैकयी संवाद को रागिनी के माध्यम से सुनाते हुए गाया “झूठा प्यार तेरे पे रानी , कौशल्या रानी का सत्कार , मुँह पकड़ कर रोवेगी , तू कर ले  भरत का ख्याल  ” । बुलंदशहर की मीनू  के गाये      “मोहल्ला बिगाड़ आई शादी से पहले ” और “रात न कटे मोरी जवानी ” सुन युवा दर्शक झूम उठे।  मुज़फ्फरनगर की डांसर मुस्कान त्यागी ने “सारे लड़के की करा दो शादी, बस एक को कुवांरा रखना” गाने पर डांस कर सबको झूमा दिया। चौहान बंधू ने  वीर-रस की  रागिनी “अरे इतना सुन्दर , इतना प्यारा देश हमारा ” सुनाकर दर्शकों को देश-भक्ति की भावना से ओत -प्रोत कर दिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज -सेवी सरदार मंजीत सिंह मौजूद थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा शिव मंदिर सेवा समिति के प्रयास से प्राचीन कालीन बाराही मेला दिनोंदिन  ऊंचाइयों को छूता जा  रहा है।  यहाँ आने  वाले कलाकार भी पूरे मन से अपना कार्यक्रम पेश  करते हैं। मीडिया प्रभारी मूलचंद आर्य ने बताया  मेले में  भीड़ बढ़ती जा रही है। बाराही मंदिर में बाराही मां के दर्शन करने वाले भ्क्तों का तांता लगा हुआ है।  मंदिर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए माता के दर्शनार्थियो के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि सभी श्रद्धालु माता बाराही के दर्शन कर सकें। इधर मेले में लगे झूले,सर्कस, खाने पीने के स्टाल्स में  लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मेला परिसर में नट अपना करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।  मेला परिसर में मंदिर के समीप बनाया  गया  चौपाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।   चौपाल में   गांव की  प्राचीन वस्तुओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।   मीडिया प्रभारी मूल चंद शर्मा ने बताया चौपाल में चारा काटने वाली प्राचीन मशीन, गेहूँ ढोने वाली बैलगाड़ी, प्राचीन हुक्का, दूध औंटने वाला राहा, खेत जोतने वाला हल, चूल्हा, दूध मथने वाली रई  और  12 फुट लम्बा एवं  6 फुट चौड़ा खाट रखा गया है। 12 फूटा खाट सभी को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।   खाट देखकर लोगों के कदम खुद ब खुद चौपाल की ओर बढ़ जाते  हैं।  युवा  खाट पर बैठकर मोबाईल कैमरे में अपने फोटो कैद  कर रहे  हैं।  मूल चंद शर्मा बताते हैं  प्राचीन समय में  लोगों की लंंबाई 7  से 8  की होती थी इसी लिए उस समय   खाट भी 12 -12 फुट के बनाये जाते  थे। समिति का प्रयास है लोग अपने ऐतिहासिक धरोहर को जाने और युवा पीढ़ी  गांव घर से विलुप्त हो रही  वस्तुओं से रूबरू हो। इस मौके पर शिव मंदिरसेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैसला, मीडिया प्रभारी मूल चंद शर्मा, लक्ष्मण सिंघल, महाराज सिंह, राजपाल खटाना, शिवदत्त आर्य, राजू शर्मा, अनिल कपासिया, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.