दनकौर के गांव पीपलका में किसानो ने सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी फसल का कुछ हिस्सा जलते हुए अपना विरोध किया

Galgotias Ad

दनकौर के गांव पीपलका में रहने वाले किसानो का आरोप है की उनकी फसल पूरी तरहा बर्बाद हो गयी है लेकिन सरकार का कोई भी कर्मचारी उनके खेत पर नही गया जिसके चलते आज पीपलका गाव के किसानो ने सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी फसल का कुछ हिस्सा जलते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है
किसानो  है की सरकार को उनकी बर्बाद फसल का उचित मुआवजा देना चाहिए ना  कुछ रूपये देकर किसानो के जख्मो पर नमक छिड़कने का कार्य करना चाहिए किसानो का कहा है की सरकार को चाहिए की किसानो को बिजली और पानी फ्री करना चाहिए और उनकी फसल का उचितं मुआवजा देना चाहिए
किसानो की माने तो किसान बरसात के पानी की वजहा से पहले ही बर्बाद हो गया है और अब किसान उन लोगो के के पैसे वापस देने का डर सताने लगा है जिनसे उन्होंने खेती करने के लिए उधार रूपये लिए है

 

 

Comments are closed.