सूरजपुर कोर्ट में पेशी पर आये चार कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार दो कैदी ग़िरफ़्तार

LOKESH GOSWAMI सूरजपुर कोर्ट में पेशी पर आये चार कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार दो कैदी ग़िरफ़्तार कल  सूरजपुर जिला कोर्ट में पेशी पर आये चार कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे । वहीँ पुलिस ने फरार कैदियों में से आज दो कैदियों को पकड़ लिया है । एसपी देहात डॉ. ब्रजेश कुमार के बताने  के मुताबिक कल  लुक्सर जेल से कैदियों को लेकर जेल की गाडी आई थी। मौका देख कर चार कैदी दिलशाद, मेराजुल इस्लाम, मोमिन व सचिन उर्फ़ सोनू पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गए। हालाँकि  पुलिस ने दो  फरार कैदी को धर दबोचा।अभी दो  कैदी फरार है पुलिस जांच में जुटी है

Comments are closed.