जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये बनाया गया पी सी पी एन डी एक्ट की सभी डाक्टर्स इसकी मूल भावना को समझे

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये बनाया गया पी सी पी एन डी एक्ट की सभी डाक्टर्स इसकी मूल भावना को समझे .गौतमबुद्धनगर 10 मई, 2015 जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये बनाया गया पी सी पी एन डी एक्ट की बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः सभी डाक्टर्स इसकी मूल भावना को समझे और अपने अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर इसे स्पीड दे तथा यदि कोई महिला उनके सेन्टर पर कन्या भ्रूण हत्या कराने के उद्देश्य से आये तो उसकी अच्छे से काउंसलिंग करे और उसे इस प्रकार से समझाये कि वह अपने आस पास के क्षेत्र में भी कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये आगे आये तभी हमारे समाज में लगा बहुत बड़ा रोग कन्या भ्रूण हत्या का समाप्त हो सकता है। श्री सिंह इंदिरा गॉधी कला केन्द्र सेक्टर 6 नोएडा में पी सी पी एन डी टी एक्ट की मूल भावना पर आधारित वर्कशाप में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर में उन्होंनें प्रेरणादायक अपने उद्बोधन में कहा कि पूरा समाज मॉ और डाक्टर्स को ईश्वर का प्रतीक मानता है और यह भावना सही भी है परन्तु डाक्टर्स को भी इस बात को अर्न्तमन से समझना होगा और उसी प्रकार समाज के लिये कार्य करना होगा ताकि उनके प्रति यह भावना भविष्य में भी निरन्तर रूप से कायम रहे। श्री सिंह ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में डाक्टर्स एवं समाज के प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है अतः सभी इस बात को समझते हुये इसे रोकने के लिये अपने अपने स्तर पर प्रभावी कार्यवाही करें और जो इस गलत कार्य में सम्मलित है उनके विरूद्ध दृढता के साथ

कार्यवाही कराने के लिये आगे आये ताकि समाज से इस महा रोग को समाप्त किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की पुर्नस्थापना में पी सी पी एन डी एक्ट की बहुत गहरी महत्ता है सभी डाक्टर्स इसकी मूल भावना को समझे और समाज में जो कन्या भ्रूण हत्या का बड़ा रोग लग गया है उसे समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। श्री सिंह ने कहा कि इस कार्य में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग किया जायेगा और जो लोग इस गलत कार्य में लगे है उन्हें चिन्हित करते हुये निरन्तर रूप से कार्यवाही की जायेगे और जो लोग इस कार्य में अच्छा कार्य करेगे उन्हें पूर्ण सम्मान दिलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने यहॉ यह भी उल्लेख किया कि कन्या भ्रूण हत्या के लिये यह भी संज्ञान में आया है कि कुछेक मोवाईल अल्ट्रा साउण्ड के माध्यम से इस प्रकार की जॉच की जा रही है सभी डाक्टर्स उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये जिला प्रशासन को गोपनीय सूचना दे सम्बन्धित का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा और दोषी के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह ने यह भी कहा कि यदि किसी महिला हो कन्या भ्रूण हत्या के लिये कोई प्रेरित करना संज्ञान में आये तो उसकी जानकारी भी जिला प्रशासन को दी जाये ताकि उनके विरूद्ध भी कठोरतम कार्यवाही की जा सकेें। जिलाधिकारी ने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि जनपद गौतमबुद्धनगर एक ऐसा जिला है जहॉ पर सबसे ज्यादा शिक्षित लोग प्रवास करते है और इस जनपद का महिला पुरूष अनुपात बहुत कम है। जिला प्रशासन के माध्यम से विगत दो माह के भीतर जो सेन्टरों का निरीक्षण निरन्तर रूप से कराया गया है उससे 10 प्रतिशत जनपद का महिला पुरूष सेक्स अनुपात 10 प्रतिशत बढ़ा है। सभी सेन्टर इन महत्ता को समझे और कन्या भू्रण हत्या को रोकने में दृढता के साथ कार्यवाही करने के लिये आगे आये। श्री सिंह ने यह भी कहा कि सभी सेन्टर अपने कागजात एक्ट के अनुरूप बनाकर रखे ताकि उनके सेन्टर का निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। किसी भी सेन्टर को अन्यथा परेशान करने की जिला प्रशासन की भावना नहीं है परन्तु जनपद में कन्या भू्रण हत्या को पूर्णतः रोकने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है ऐसा पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। आयोजित वर्कशाप में डा0 हितेश भट्ट द्वारा कम्प्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से एक्ट के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी और उसकी मूल भावना पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के गर्ग, आई एम के अध्यक्ष डा ए के अग्रवाल, शारदा अस्पताल से डा एस के गुलाटी, डा0 एस के भार्गव तथा अन्य डाक्टर्स द्वारा भी विस्तार से परिचर्चा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र प्रसाद, नगर मजिस्टेªट ग्रेटर नोएडा सतीश चन्द्र शुक्ला, एसीएमओ डा राजीव प्रसाद तथा अन्य डाक्टर्स तथा गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।तहसील जेवर में आज 8 ग्रामों में कैम्प लगाकर अपर
जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में किसानों को कृषि निवेश अनुदान के रूप में 65 लाख 76 हजार 781 रूपये की धनराशि के चैक किसानों को वितरित किये गये। यह सभी अनुदान भुन्नातगा, मकसूदपुर, फाजिलपुर, रामनेर, बनवारीपुर, धनसिमा, मोहबलीपुर तथा हुमायुपुर के 1083 किसानों यह चैक वितरित
किये गये। यह जानकारी तहसीलदार सुशील कुमार द्वारा दी गयी है।

Comments are closed.