कासना पुलिस और एक्टिव सिटीजन टीम के सहयोग से जगत फार्म में पाँचवे दिन जाम से राहत

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI कासना पुलिस और एक्टिव सिटीजन टीम के सहयोग से जगत फार्म में पाँचवे दिन जाम से राहत कासना पुलिस और एक्टिव सिटीजन टीम के संयुक्त प्रयास से जगत फार्म वन वे करने का प्रयास सफल साबित हो रहा है। विगत चार पांच दिनों से किसी भी प्रकार का जाम मार्किट के सामने नहीं  हो रहा हें और वाहनो के आने -जाने में कोई भी परेशानी नही हो रही हें मार्किट आने वाले लोगो को वन वे लागू होने से पहले आधे आधे घंटे तक लोगो को सड़क पर खड़े होने पड़ता था।  जाम की वजह से काफी संख्या में लोग खासकर शाम के समय जगत फार्म मार्किट जाने से कतराते भी थे. मार्किट के व्यापारिओं को भी इस व्यवस्था से लाभ हो रहा है और उन्होने इस वन वे किये जाने का स्वागत भी किया है। मार्किट की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी एक्टिव सिटीजन टीम को दिया. टीम के  सदस्य हरेन्द्र भाटी ने पुलिस प्रशाशन के द्वारा दिए गए सहयोग का आभार जताया मनजीत  सिंह आलोक सिंह जतन भाटी राहुल भाटी मोहित भाटी आलोक नागर प्रदीप भाटी सुनील प्रधान ब्रिजेश भाटी मुकुल गोयल विक्रम कसाना जे पी एस रावत रवीन्द्र भाटी मनोज गर्ग विजेंद्र  आर्या अनुजा तिवारी अंजू  पुनडीर निती श्रीवास्तव  भारती रावत आदि लोग मोजुद रहे

Comments are closed.