एनजीटी के आदेश के बाद आज ग्रेटर नॉएडा क्षेत्र के दनकौर में ईट भट्टा मालिको ने कि पंचायत

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI एनजीटी के आदेश के खिलाफ आज ग्रेटर नॉएडा क्षेत्र के दनकौर में ईट भट्टा मालिको ने एक पंचायत की  और उत्तर प्रदेश  के सभी ईट भट्टो को बन्द कर दिया है भट्टा मालिको का कहना है कि नये आदेश के बाद भट्टा चलाना नामुकिन होगा  जिसके विरोध में हम  27 तारीख  को भारत वर्ष से सभी ईट भट्टा मालिक दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुच कर  धरना प्रदर्सन करेंगे और मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौपेंगे अगर मागो को जल्द ही नही माना  जाता है  तो वहे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जायेंगे और  भट्टो को बन्द कर हड़ताल पर चले जायेगे ईट भट्टा मालिको की माने तो सरकार फ्लाई ऐश से बनने वाली ईटो को बढ़ावा देने के लिए ईट भट्टो को बन्द करना चाहती है जिसके चलते एनजीटी ने पौलुसन का हवाला देते हुए उन्हें अपने ईट भट्टो को बंद करने के लिए कहा गया है उत्तर प्रदेश सहित कई और राज्यों के ईट भट्टा मालिको ने ग्रेटर नॉएडा के दनकौर में एक पंचायत कर सरकार को जगाते हुए कहा की जो एनजीटी के आदेश ईट भट्टा मालिको को हुए है उस आदेश के खिलाफ भारत देश के सभी ईट भट्टा मालिको को अपने साथ लेकर ईट निर्माता समिति 27 तारीख को  भट्टा मालिक दिल्ली के जन्तर मंतर पर धरना प्रदर्सन करेंगे और एक ज्ञापन मुख्य मंत्रो को सोपा जायेगा जिसमे ईट भट्टा मालिको को स्वछता प्रमाण पत्र की बाध्यता नही होनी चाहिए सहित कई और मागो को रखा गया है वही ईट भट्टा मालिको का कहना है की सरकार ने फ्लाई ऐश की ईट जिसको कम रूपये देकर खरीदा जा रहा है उससे कई तरहा की बीमारिया होगी लेकिन सरकार का इस तरफ कोई कार्य करने का इरादा नही नही आ रहा है जिसके चलते सेकड़ो लोगो का भविस्य अधर में लटकता नजर आ रहा है दूसरी तरफ भट्टा मालिक जिस किसान की जमीन को किराये पर लेकर उसमे ईट के लिए जो मिटटी खनन करता है  उसपर भी बेन नही लगना चाहिए ईट भट्टा मालिको की माने तो अगर सरकार उनकी मागो पर जल्द ही कोई उचित कदम नही उठती है तो वही अनिश्चित कालीन के लिए ईट भट्टो को बन्द कर देगी जिससे सरकार को भी  लाखो रूपये राजेस्वर का नुकसान उठाना पड़ेगा वही ईट भट्टा मालिको का कहना है की फ्लाईऐश की बनी ईटो और टायल से पर्यावरण को अधिक नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार सहित एनजीटी को इसकी परवाह नही है जिसके चलते ईट भट्टा मालिको को मजबूरन अपने ईट भट्टा को बन्द करना पढ़ रहा हैईट भट्टा मालिको की माने तो अगर सरकार उनकी मागो पर जल्द ही कोई उचित कदम नही उठती है तो वही अनिश्चित कालीन के लिए ईट भट्टो को बन्द कर देगी जिससे सरकार को भी  लाखो रूपये राजेस्वर का नुकसान उठाना पड़ेगा वही ईट भट्टा मालिको का कहना है की फ्लाईऐश की बनी ईटो और टायल से पर्यावरण को अधिक नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार सहित एनजीटी को इसकी परवाह नही है जिसके चलते ईट भट्टा मालिको को मजबूरन अपने ईट भट्टा को बन्द करना पढ़ रहा है

Comments are closed.