मिड-डे मिल में सप्ताह में एक बार बच्चों को मिलेगा 200 ग्राम दूध

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI  मिड-डे मिल में सप्ताह में एक बार बच्चों को मिलेगा 200 ग्राम दूध, योजना  प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गयी मिड-डे मिल में सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध उपलब्ध कराये जाने की योजना का शुभारम्भ जिलाधिकारी एन पी सिंह ने  आज प्रातः 9.30 सेक्टर 35 नोएडा ग्राम मोरना के प्राईमरी स्कूल में बच्चों को दूध पिलाकर किया गया। जिलाधिकारी श्री सिंह द्वारा इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आगाह भी किया गया कि पूरे जिले  में मिड-डे-मिल जिन संस्थाओं द्वारा बच्चों को प्रदान किया जा रहा है उन्हें स्पष्ट रूप से बता दिया जाये कि बच्चों को प्रत्येक सप्ताह 200 ग्राम दूध  अच्छी क्वालिटी का बच्चों को उपलब्ध कराया जायेगा और जो स्कूल  किसी प्रकार की लापरवाही बरतेगें उनके विरूद्ध तत्काल  कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी एन पी सिंह  इस मौके पर स्कूल में कक्षा 8 में पढाई की गुणवत्ता की जॉच पडताल भी की और बच्चों से अपनी उपस्थिति में बोर्ड पर प्रश्न भी हल करवाये वही दूसरी ओर कक्षा में सबसे पीछे सीट पर बैठ कर अध्यापक के द्वारा बच्चों को किस प्रकार पढाया जाता है उसकी भी जॉच की जिसमें जिलाधिकारी ने अध्यापकों की पढाई कराये जाने वाले कार्य पर संतोष प्रकट किया। उन्होनें इस मौके पर अध्यापकों को निर्देश भी दिये कि उनके द्वारा बहुत ही लगनशीलता के साथ पढाई कि जाये ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकें।  श्री सिंह ने यह भी इस अवसर पर कहा कि जनपद के सभी स्कूलों में अध्यपाकों की उपस्थिति समयबद्धता के साथ हो इसके लिये समय-समय पर गोपनीय कार्यक्रम बनाकर अधिकारियों के द्वारा जॉच करायी जायेगी और जो अध्यापक उसमें दोषी पाये जायेगे उनके विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी दिशा शुरूआतःडीएम।निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से किताबों का वितरण भी सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी भू0अ0 के0पी0, सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी विसरख करूणा शर्मा तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.