ग्रेटर वैली में ईद-उल-फितर पर सभा का आयोजन

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में को कक्षा दो के छात्रों द्वारा ’’ईद-उल-फितर’’ पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर इन नन्हें-मुन्हें बालकों ने लेख, नाटक, कब्बाली, समूह-गान अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।  छात्रों ने ईद के अवसर पर अनेक रोचक जानकारियां प्रस्तुत की । छात्रों द्वारा प्रस्तुत कब्बाली ने सभी उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । छात्रों ने गले मिलकर सभी को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी तथा खुदा से संसार में अमन चैन और सभी की सलामती की दुआ मांगी।   इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चौबे जी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा बताया कि रमजान का महीना अत्यंत पवित्र महीना होता है। इस महीने में सभी मुसलमान भाई कडे. नियम कानूनों के तहत पाँचों पहर नमाज अदा करते हैं तथा 30 दिन तक रोजा अर्थात् व्रत रखते हैं।  रोजे के अंतिम दिन चाँद का दीदार होने पर ईद मनाई जाती है सभी मुसलमान भाई इस त्योहार को अत्यंत उल्लास और प्रेम के साथ मनाते है और एक दूसरे को सेवइयाँ और मिठाइयाँ खिलाते हैं तथा उपहार भेंट करते हैं। यह त्यौहार हमें संसार में परस्पर भाई-चारा और अमन चैन बनाए रखने की सीख देता है। प्रधानाचार्या जी ने सभी को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी । ग्रेटर वैली के छात्रों का विदेशों में जलवाओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल के छात्र अपने देश में धूम मचाने के बाद विदेशों में भी अपनी प्रतिभाओं का  परचम लहराने को तैयार हैं ।  ज्ञातव्य है कि ग्रेटर वैली स्कूल का छात्र सोमांश शुक्ला  25.7.15 से 2.8.15 तक ’’लास वेजेस’’ में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलम्पियाड में भाग लेने जा रहा है। इसके अतिरिक्त कक्षा-6 का छात्र अर्जुन भाटी  भी 19.7.15 से 23.7.15 तक लास वेजेस में होने वाली ’’वर्ल्ड स्टार्स इंटरनेशनल जूनियर गोल्फ चैम्पियनशिप’’ में तथा 29.7.15 से 2.8.15 तक पाइनहर्ट में होने वाली ’’ यू एस किड्स इंटरनेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप’’  में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इन दोनों छात्रों ने अपने प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है और अब ये दोनों होनहार विदेशों में भी अपना जलवा बिखेरने को पूरी तरह से तैयार हैं।  इस अवसर पर विद्यालय के संचालक मि. सुधीर शुक्ला जी ने इन दोनों छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया । विद्यालय ने इन छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें उपहार भी भेंट किये । शुक्ला जी ने अन्य छात्रों को भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होतीं। वे अपने प्रदर्शन के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। बस जरूरत है तो उसे अपने अंदर से निकालकर उसको निखारने की ।  और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मार्ग में आने वाली बाधाओं से निपटने के लिए उनका डटकर सामना करना होगा । तभी हम संसार के सम्मुख अपने आपको एक बेहतर इंसान के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रधानाचार्या जी श्रीमती पूनम चौबे जी ने भी इन छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि हमें अपने इन छात्रों की उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है।

Comments are closed.