ईकोटेक तृतीय पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

ईकोटेक तृतीय  पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के  तीन लोगों कोकिया गिरफ्तार ।पूछताछ के मुताबिकये लोग  बांग्लादेश के रास्ते हिन्दुस्तान लाते थे नकली नोट आज ईकोटेक तृतीय  पुलिस ने 2.94 लाख रुपये के जाली नोट  बरामदकिये   आरोपियों को देर रात चेकिंग के दौरान हल्दौनी मोड के पास से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.94 लाख रुपये के नकली नोट व् मोटर साइकिल, और एक स्कूटी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दो साल से दिल्ली एनसीआर में जाली नोटों का कारोबार करने की बात कबूल किया है। पुलिस की माने, तो गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए है। आरोपी दो साल पहले भी सूरजपुर और जारचा थाने से नकली नोटों के मामले में जेल जा चुके है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि, दिल्ली एनसीआर में नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें हल्दौनी मोड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नीरज निवासी मैनपुरी, राजू उर्फ आबिद निवासी कटियार बिहार और अजय  सिंह निवासी फारूखाबाद के रूप में  हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.94 लाख रुपये के नकली नोट, बाइक, स्कूटी और 20 हजार रुपये के असली नोट बरामद किए है। पुलिस कप्तान का कहना है कि, गिरोह के तार पाकिस्तान से जुडे“ हुए है। आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट की खेप मंगाते थे। गिरोह के सदस्य सोहेल और ताहिर नामक डीलर से एक हजार के नोट 400 रूपये में खरीदते थे। सोहेल और ताहिर के बारे में इन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। आरोपी जाली नोटों कोएनसीआर के  विभिन्न जगह परसप्लाई करते थे जैसे – नोएडा,ग्रेटर नोएडा, गुडगांव, फरीदाबाद ,गाजियाबाद और इत्यादि और ये लोग  दो सालों से सप्लाई कर रहे थे। इस गोरखधंधे से गैंग के सदस्य अब तक करोड़ों कमा चुके है। गिरोह का सरगना नीरज है। जिसे दो साल पहले भी सूरजपुर और एसटीएफ पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान भी पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की भी बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Comments are closed.