जिलाधिकारी एनपी सिंह ने जिले के सभी चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिसमे 12 डाक्टर्स एवं 29 कर्मचारीओ समय से अस्पताल न पहुँचने पर , 5 डाक्टर्स एवं 7 कर्मचारियों का एक दिन वेतन काटने का आदेश दिया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI  आज सुबह डीएम एनपी सिंह ने जिले के सभी  चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिसमे 12 डाक्टर्स एवं 29 कर्मचारीओ समय से  अस्पताल न पहुँचने पर  , 5 डाक्टर्स एवं 7 कर्मचारियों का एक दिन वेतन काटने का  आदेश दिया और  अन्य सभी से  जबाब-तलब किया । जिला संयुक्त चिकित्सालय में समस्त चिकित्सा सुविधाओं को आम नागरिकों तक मानकों के अनुरूप पहुॅचाने के उद्देश्य है। जिसमें से 5 डाक्टर्स एवं 7 कर्मचारी जिलाधिकारी एनपी सिंह  के निरीक्षण करने के बाद पहुॅचे उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया । जिलाधिकारी ने अन्य सभी लेट पहुॅचने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  को मौके पर ही दिये ये सभी स्टाफ निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुये थे। श्री सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया और उनके संज्ञान में आया कि चिकित्सकों के द्वारा मरीजों के लिये बाहर से भी दवाईयॉ लिखी जा रही है और चिकित्सकों को स्टोर में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी भी नहीं पायी गयी साथ ही बोर्ड पर उपलब्ध दवाईयों की जानकारी अंग्रेजी में लिखा होना पाया गया। जिला अधिकारी ने मौके पर सीएमएस को निर्देशित किया कि चिकित्सालय के स्टोर में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी हिन्दी में लिखवायी जाये ताकि मरीजों को उपलब्ध दवाईयों की जानकारी रहे। इस सम्बन्ध में उन्होनें यह भी कहा सीएमएस स्तर पर प्रत्येक सप्ताह डाक्टर्स के साथ बैठक की जाये और उसमें दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी सभी डाक्टर्स की दी जाये। उन्होने  यह भी कहा कि जो दवाईयॉ समाप्त होने की स्थिति में उनकी पूर्व से ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और किसी भी दशा में मरीजों को बाहर से खरीद करने के लिये दवाईयॉ न लिखी जाये यदि भविष्य में ऐसा पाया जाता है तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायगी। श्री सिंह को निरीक्षण के दौरान पाया कि जो मशीन वहॉ स्थापित है उनकी वार्षिक  मरम्मत कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है और उनसे सम्बन्धित पत्रावलियॉ प्राधिकरण के आफिस में होना बताया गया जिलाधिकारी द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी सम्पर्क किया गया और सभी उपलब्ध मशीनों को समय पर मरम्मत एवं सर्विसिंग कराने को कहा। उन्होनें चिकित्सालय डेंगू बुखार के मरीजों के लिये अलग से एक वार्ड भी बनाने के आदेश दिये जिसमें सीएमएस के द्वारा कार्यवाही कर दी गयी है और अलग से एक बार्ड बना दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित चिकित्सकों को प्रेरित करते हुये निर्देश दिये कि उनके द्वारा समय से अपनी ड्यूटी पर पहुॅचकर मरीजों का ईलाज किया जाये ताकि आम नागरिकों को स्वास्थ्य योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सकें। इस मौके पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन चन्द्रशेखर, भू0अ0 केपी सिंह  अन्य अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एनएम माथुर भी उपस्थित थे।

Comments are closed.