जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जिले में सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र बनाया जाये

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जिले में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिये विभागीय अधिकारिओ गोद लिये गाँव  में निरन्तर रूप से भ्रमण करते हुये कुपोषित बच्चों को पोषित करने वाली कार्यवाही निरन्तर रूप से करें और वहॉ के ऑगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र बनाये जाने के सम्बन्ध में जो कार्यवाही अपेक्षित है उसे तत्काल पूरा कराये । श्री सिंह कलेक्टेªट में जिला स्तरीय पोषण समिति की
बैठक में अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि गोद लिये ग्रामों में संचालित सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श  केन्द्र बनाये जाये। उन्होने यह भी कहा कि जनपद के सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर सम्बन्धित क्षेत्र के सभी बच्चों का पंजीकरण कराया जाना भी सुनिष्चित किया जाये साथ ही सतप्रतिषत बच्चों का नियमित रूप से बजन की जॉच की जाये ताकि कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण हो सकें। उन्होनें यह भी निर्देष दिये कि कुपोषण के शिकार जो बच्चें है उनकी गहनता से जॉच करते हुये इस प्रकार सूची तैयार की जाये कि उनके कुपोषण का कारण स्पष्ट प्रदर्षित हो सकें। यह भी अलग से सूची तैयार की जाये कि यदि माता-पिता की जागरूकता की कमी से  बच्चा कुपोषित है तो सम्बन्धित माता-पिता को जागरूक करते हुये सम्बन्धित बच्चें को पोषित करने की कार्यवाही की जाये। सभी अधिकारी इस प्रकार भी जॉच करें कि यदि कोई बच्चा बहुत ही गरीब परिवार से है और उसके माता-पिता बच्चें को पोषित आहार दिलाने में सक्षम नहीं है उसकी सूची जिलाधिकारी को सौपी जाये ताकि सीएसआर के माध्यम से उन बच्चों को पोष्टिक आहार उपलब्ध कराये जा सकें। श्री सिंह ने कहा कि जो बच्चें बीमारी के कारण कुपोषण के शिकार है उनका स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पूर्ण ईलाज सम्भव कराते हुये उन्हें हष्टपुष्ट बनाने की तैयारी की जाये। उन्होनें यह भी कहा कि चिकित्सकों की टीमों के द्वारा नियमित रूप से सभी केन्द्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य की जॉच की जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि उन क्षेत्र में लगने वाले स्वास्थ्य कैम्पों में  सभी ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य की जॉच करते हुये उनका हैल्थ कार्ड बनाया जाये ताकि उसके आधार पर उन्हें निर्धारित दवाईयॉ तथा पोष्टिक आहार उनके माता-पिता द्वारा प्रदान किया जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 केपी सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर सतीष चन्द्र शुक्ला, सदर बच्चू सिंह, अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे

Comments are closed.