रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने रोटरी आदर्श स्कूल में बच्चों को निःशुल्क किताब कॉपी वितरण कि

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI   रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंगल व मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा चलाया जा रहा “रोटरी आदर्श स्कूल”  C 40 ईटा 1 में पढ़ रहे गरीब बच्चों को  निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है इस स्कुल में पढ़ रहे बच्चों को रोटेरियन अमित गर्ग जी के सहयोग से आज  निःशुल्क किताब कॉपी का वितरण किया गया जिससे बच्चे किताब कापीओ को निःशुल्क पाने  के बाद  काफी खुश हुये  इस अवसर पर राकेश सिंगल अमित गर्ग विनोद कसाना शिव कुमार आर्य  प्रीती अग्रवाल मोनू गुप्ता के के शर्मा मुकुल गोयल अनिल चौधरी ऍम पी सिंह  प्रवीण गर्ग अशोक अग्रवाल प्रदीप गोयल बृजमोहन गोयल सी ए मनोज गुप्ता नरेंद्र यादव धीरज जी अमित जी गुरचरण जी आदि लोग मौजूद  रहे

Comments are closed.