ग्रेटर वैली में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में ओमेगा-2 स्थित गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कक्षा-2 के छात्रों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य, लेख व इश्लोक आदि प्रस्तुत किए। छात्रों कीे कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति से सभी की आँखें नम हो आयीं। छात्रों की इन अनोखी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में देशभक्ति का अनोखा समां बांध दिया। ’देश रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला’ तथा ’भारत हमको जान से प्यारा है’ आदि पर मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न देशभक्तों की पोशाकों में सजे धजे नन्हे-मुन्हें छात्रों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चौबे जी इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को देश की एकता, अखण्डता, प्रेम व विश्व-बंधुत्व की भावना को बनाए रखना है तथा अपने देशभक्तों और शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है। आज हम इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिनके प्रयासों के फलस्वरूप आज खुले आसमान के नीचे आजादी की सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर हाल ही में लॉस एंजिल्स से लौटे स्पेशल ओलम्पियाड में रजत पदक विजेता सोमांश तथा गोल्फ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अर्जुन भाटी को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यालय को छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे । सभी ने इन छात्रों का तालियों के साथ स्वागत किया।और उत्साह वर्धन किया।

Comments are closed.