कांट्रेक्टर अमित कसाना की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

बीते दिनों कॉन्ट्रेक्टर मर्डर केस का खुलाशा ।कासना  पुलिस ने चार आरोपियो को किया गिरफ्तार किया है । मिली सूचना के मुताबिक  सैक्टर में अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर शराब माफियो ने कॉन्ट्रेक्टर अमित कसाना की हत्या बीते 14 अगस्त की रात 9 बजे सैक्टर 37 में करा दी थी आज कासना पुलिस ने खुलासा करते हुए  हत्या के आरोप में चार शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध तमंचा , पिस्तौल, अपाचे मोटरसाईकिल और प्लेटिना मोटरसाईकिल व्  कारतूस बरामद किये हैं। कासना थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि सैक्टर 37 में अवैध शराब की बिक्री  पर विरोध करने पर अमित कसाना का  मड़र शराब माफियो ने कराया था  मृतक अमित कसाना ने सैक्टर में चला रहे अवैध शराब के कारोबार को लगाम लगा दी थी।  आरोपियों ने मृतक अमित कसाना को जान से मारने की भी धमकी दी थी।  पुलिस ने कॉल डिटेल निकलना शुरू किया तो पुलिस  आरोपियों तक जा पहुंची। आरोपी के मोबाइल में पुलिस को अमित की लहूलुहान फोटो मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों कि पहचान कलुआ ठाकुर उर्फ़ काली चरण पुत्र मुरारी सिंह ककोड़ बुलंदशहर हालिया निवास बी-199 सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा,अजित पुत्र जगवीर भाटी निवासी लुहारली दादरी ,मनोज पुत्र कलुआ निवासी बी-199 सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा  संदीप भाटी पुत्र जय सिंह निवासी लुहारली दादरी,  के रूप में हुई है। इसके लिए आरोपी मनोज, संदीप और अजीत ने बीते 7 अगस्त को कुलेसरा पुस्ता से अपाचे बाइक लूटी थी। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

Comments are closed.