जीपीआरएस की मदद से स्विफ्ट कार के लूटेरे महिला समेत चार गिरफ्तार

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI सोमवार की रात एक्सप्रेसवे पर मीडिया हाउस में कार्यरत अनिल चौधरी से लूटी गयी स्विफ्ट कार  आज नॉलेज पार्क पुलिस ने बरामद  कर ली है।  इस गिरोह में  एक महिला भी शामिल है। वह सूरजपुर में अपने एक साथी के साथ रहती है। वह शहर के एक नामी एनजीओ से भी जुड़ी है। थाना नॉलेज पार्क प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि महिला आरजू उर्फ माया सहित उसके तीन साथियो को गिरफ्तार किया है। स्विफ्ट कार लूटने की योजना सुनील, धर्मेंद्र व सतवीर ने बनाई थी। सभी नोएडा के सेक्टर 37 गोलचक्कर के समीप खड़े  हुए थे। आरजू उर्फ माया ने कार चालक एक न्यूज चैनल के अकाउंट विभाग में तैनात अनिल चौधरी से विनती कर कार में ग्रेटर नॉएडा के परीचौक तक आने के लिए लिफ्ट लेली । नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कुछ दूर चलते ही चारों बदमाशो ने अनिल चौधरी के साथ मारपीट कर उनकी कार लूट ली। विरोध करने पर उन्हें चाकू मार कर घायल कर सफीपुर गांव के पास  फेंक कर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कार में जीपीएस लगा है। जीपीएस की मदद से पुलिस ने कार सहित दो आरोपी धर्मेंद्र व सतवीर को बदायूं के आलापुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। उनके निशानदेही पर महिला आरजू व उसके साथी सुनील को भी पुलिस ने सूरजपुर से गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.