शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी एनपी सिंह ने गौतमबुद्धनगर के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को सम्मानित किया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI 

आज  शिक्षक दिवस के मौके पर माननीय जिलाधिकारी एनपी  सिंह  ने गौतमबुद्धनगर के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अध्यपकों द्वारा अपने अपने स्कूलों में नामांकन बढ़ाने एवं विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा में विशेष योगदान देने हेतु कुल 20 अध्यापकों को समृति चिन्ह और शॉल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।साथ ही  जिलाधिकारी  ने सभी अध्यापकों से अपील कि वह अपने अपने  स्कूल के साथ साथ अन्य स्कूल के अध्यापको को भी प्रेरित करते हुए देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु अपना योगदान देते रहें।सम्मान समारोह में प्राथमिक विद्यालय नवादा रसूलपुर के प्रधानाध्यापक श्री बसंत कुमार को भी विशेष रूप से उनके विद्यालय में नामांकन बढ़ाने हेतु सम्मानित किया गया। यद्दपि श्री बसंत कुमार पूर्ण रूप से निःशक्त अध्यापक हैं फिर भी उनकी लगन और मेहनत का ही फल है कि स्कूल में नामांकन में अपार  वृद्धि हुई है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।उक्त कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा , खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती करुणा शर्मा जी भी उपस्थित रही एवं शिक्षकों को उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने शुभ कामनाएं दी।सामान पाकर सभी शिक्षकगण बहुत खुश और प्रसन्न  हुए। तथा माननीय जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी  की अपील पर सभी अध्यापकों ने संकल्प लिया कि आगे भी इसी तरह से पूरे तन मन धन से शिक्षण कार्य करते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधर लाने में योगदान करते रहेंगे।सम्मानित किये जाने वाले शिक्षकों की सूची इस प्रकार है
1.श्रुति , UPS ममूरा
2.सुनीता रानी, PS गढ़ी चौखंडी
3.सुगम शर्मा, PS पर्थला खंजरपुर
4.कृष्णा कुमारी, UPS छिजारसी
5.कंचन बाला, PS गिझोड़
6.अंजू दुबे, UPS गेझा
7.अशोक शर्मा, UPS बिरौड़ी
8.मेघराज भाटी,UPS तुगलपुर
9. आशा उपाध्याय, PS मोरना
10. बसंत कुमार, PS नवादा रसूलपुर
11.रमेश चंद्र, UPS सेक्टर 12
12. जोध सिंह भाटी, UPS नवादा रसूलपुर
13.मनोज कुमार, PS भंगेल
14. राजकुमारी शर्मा, PS निठारी
15.रजनी यादव, UPS होशियारपुर
16.नियाज़ मीर, PS कचैडा वारसाबाद
17.इक़रार खान,PS छोटी मिलक
18.ऋतू शर्मा,PS कनावनी
19.हरियाली श्रीवास्तवा,PS गेझा
20.बीना नेगी, UPS सेक्टर 12

Comments are closed.