कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI2

कौशल्या वर्ल्ड स्कूल मे इन्टर स्कूल डिबेट कम्पटीशन का आयोजन हुआ ।इस कम्पटीशन में नोएडा एवं ग्रेडर नोएडा,इन्द्रापुरम,गाजियावाद नर्इ दिल्ली के स्कूलों ने हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख थें-इन्द्रप्रस्थ,जे0 पी0 पब्लिक स्कूल , तथा ग्रेअर वैली ,इडियन हाइटस आदि। इस प्रतियोगिता का आरम्भ कौशल्या वर्ल्ड  स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा के स्वागत अभिभाषण से हूआ उन्होने अपने स्वागत अभिभाषण में कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओं द्धारा  छात्रों में विभिन्न प्रकार के कौशलों का विकास किया जाता है ।छात्रों की  क्षमता को बढाने का यह एक सशक्त माध्यम होताहै ।छात्र समाज में हो रहे परिवर्तन को ठीक उसी रूप में स्वीकार करने के  बजाय अपनी  सोच के आधार पर गलत और  सही में भेद करने में  सक्षम होगे।छात्र ज्ञान की खोज के लिए प्रेरित होंगे। यह प्रतियोगिता पारंपरिक तरीके से हटकर थी।प्रतिभागियों को सीनियर  एवं कब्स दो भागों में विभाजीत किया था।यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुर्इ।पहला चरण था नाक आउट जिसमें प्रतिभागियों को प्रतियोगिता शुरू होने के 15 मीनट पहले विषय बताया गया ।इस प्रतियोगिता में दिए गए विषय शिक्षा एवं शिक्षा के श्रेत से जुडे हुए थे।जूनियर वर्ग में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था तथा,सीनियर  वर्ग में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें से 8-8 टीम फाइनल के लिए चयनित हुइ। कौशल्या वर्ल्ड  स्कूल की 3 टीम का चयन फाइनल में जाने के लिए हुआ।विभिन्न चरणों को पार करके प्रतियोगिता में दोनो टीमों में से तीन-तीन बेस्ट स्पीकर चुने गए जिनमें कौशल्या वर्ल्ड  स्कूल के जूनियर टीम से दिग्जया तथा सीनियर टीम से विदुषी शामिल है।  कौशल्या वर्ल्ड  स्कूल को बेस्ट टीम के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार कौशल्या वर्ल्ड  स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिह ने प्रदान किया तथा उन्हें बधार्इ दी।

Comments are closed.